India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rains: दिल्ली में चंद घंटों की बारिश से हर तरफ जलभराव की स्थिति बन गई है। दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से जाम भी देखने को मिल रहा है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में एक घंटे में सौ मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन ने भी दिल्ली को चिंता के क्षेत्रों की सूची में शामिल किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्वचालित मौसम स्टेशन नेटवर्क के अनुसार, मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला ने एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जलभराव की स्थिति में सतर्कता बरतने को कहा है।

Delhi-NCR में हुई झमाझम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

दुर्गेश पाठक पहुंचे राजेंद्र नगर

दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके से आप विधायक दुर्गेश पाठक बुधवार (31 जुलाई) को एमसीडी टीम के साथ इलाके के जलभराव वाले स्थान पर पहुंचे। एक वीडियो में पाठक को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके की गंभीर रूप से जलमग्न सड़कों से गुजरते हुए देखा जा सकता है।

वहीं शनिवार को हुई हादसे में यूपीएसी की तैयारी कर रहे 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी जलभराव में भी सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोचिंग सेंटरों के मुद्दों के समाधान के लिए पैनल गठित करने का दिया निर्देश

दिल्ली का कई इलाका जलमग्न

बता दें कि, दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव के हालात हैं। यहां भारी बारिश के बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान लेन पर भीषण जलभराव देखने को मिला। दिल्ली से सटे नोएडा में भी बुधवार शाम भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। दो घंटे से ज्यादा हुई इस बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव हो गया है। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले दो घंटे में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। दिल्ली सरकार और एमसीडी निचले इलाकों पर नजर रखे हुए है। जहां पर जलभराव होता है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys में GST चोरी! हजारों करोड़ का है मामला