संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
India News (इंडिया न्यूज),UP: उत्तर प्रदेश के संभल में मिले मंदिर और कुएं से बरामद मूर्तियों को लेकर मुरादाबाद के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इंतेसाब कादरी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो मंदिर मिला है उसका रखरखाव ठीक से किया जाना चाहिए।।कुओं में मिली मूर्तियों के बारे में उन्होंने कहा कि जब मूर्तियां टूट गईं तो उन्हें कुओं में डाल दिया गया। मौलाना इंतेसाब कादरी ने कहा कि किसी भी विवादित जमीन पर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती। अगर वहां मस्जिद बन भी गई तो उस पर नमाज कबूल नहीं होगी, यह इस्लामी शरीयत है।
टीवी नाइन से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि मुस्लिम धर्म में जैसे कुरान शरीफ है, जब वह किताब पुरानी हो जाती है या बोसीदा (फटा-गला) हो जाती है तो हम उसको ना फेकते हैं और ना हम उसको जलाते हैं। हम उसको या तो दरिया में बहा देते हैं या फिर पहले कुआं हुआ करते थे उसमें डाल दिया करते थे।यहाँ का कानून यही है। इसी तरह हमने सुना है कि अगर किसी हिंदू भाई की मूर्ति पुरानी हो जाए और टूट जाए तो जाहिर है कि वह फेंकने वाली चीज नहीं है, इसलिए वे उसे नदी या कुएं में डाल देते हैं।
मौलाना इंतेसाब कादरी ने कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि कोई मस्जिद विवादित है या उस पर जबरन कब्जा करके निर्माण किया गया है तो मुस्लिम धर्मगुरुओं को खुद खड़े होकर उस मस्जिद को गिरवा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पैगंबर के जमाने में भी एक मस्जिद थी जो विवादित थी। पैगंबर मोहम्मद ने उस मस्जिद को गिराने का आदेश दिया था।
मौलाना ने कहा कि संभल में जो मंदिर खोला गया है, मैं कहूंगा कि यह देर से खोला गया है। इसे ठीक से सजाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम शरीयत के मुताबिक अगर मेरी कोई जमीन है, अगर आप उस जमीन पर जबरदस्ती मस्जिद बनाना चाहते हैं तो यह जायज नहीं होगा। अगर आप जबरदस्ती मस्जिद बनाते भी हैं तो आपकी नमाज कबूल नहीं होगी। हमारे यहां इतना सख्त कानून है कि कोई किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। यह कानून 1450 साल पहले बना था। आज से पहले जो मुसलमान थे, वो हमसे ज्यादा कट्टर थे, इसलिए वो कभी किसी की जमीन पर मस्जिद नहीं बना सकते।
कुंभ मेले में मुसलमानों को दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास ऐसा कानून है कि वे दूसरे धर्म के लोगों को आने की अनुमति नहीं दे सकते, तो उन्हें इस कानून का पालन करना चाहिए। मुसलमानों को इस कानून का सम्मान करना चाहिए। क्या दुनिया में कोई और जगह नहीं है जहां से आप अपना कारोबार कर सकें? मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि मैं हर उस चीज से बचना चाहता हूं जो नफरत और झगड़ा फैलाती है।
आचनक निकल आते हैं लाखों नागा साधू फिर हो जाते हैं अदृश्य, कुंभ का रहस्य जान हो जाएंगे हैरान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.