Deoghar AIIMS Fire: झारखंड के देवघर स्थित एम्स अस्पताल में भयंकर आग लगने की खबर सामने आ रही है। AIIMS में ये आग बी ब्लॉक इमारत के निचले हिस्से में लगी है। आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है।
निर्माणाधीन इमारत में लगी आग
खबर के मुताबिक, AIIMS के जिस हिस्से में आग लगी है। वह निर्माणाधीन इमारत है। इस स्थान पर बड़ी संख्या में कचरा डंम कर रखा था। इसी कचरे के अंबार में ये भीषण आग लगी। प्लास्टिक सहित कई ज्वलनशील वस्तुएं वहां पर थीं, जिसचे चलते आग काफी तेजी से फैल गई। आग लगने की वजह से ओपीडी में आए मरीजों के बीच भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकल कर्मियों के प्रयासों के बाद एम्स में आग पर काबू पा लिया गया है।
Also Read: Atiq son Asad Encounter: ‘मैं सीएम योगी को धन्यवाद करती हूं’- असद के एनकाउंटर पर बोली उमेश पाल की…