Dera Sacha Sauda chief gets Z plus security

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं से जान को खतरा होने की खबरों के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को जेल से रिहा होने पर जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है।
पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और दो डेरा शिष्यों के बलात्कार के मामले में वर्तमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से 21 दिन की छुट्टी पर 7 फरवरी को रिहा किया गया था। इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 2017 में 54 वर्षीय को दोषी ठहराया था।

Dera Sacha Sauda chief gets Z plus security

सरकार सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए व्यापक खतरे के आकलन के आधार पर किसी व्यक्ति को सुरक्षा विवरण प्रदान करती है। Z-Plus श्रेणी के लोगों को मोबाइल सुरक्षा के लिए 10 सुरक्षाकर्मी और निवास सुरक्षा के लिए दो (प्लस आठ) मिलते हैं। जेड-प्लस स्तर की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो द्वारा प्रदान की जाती है।

Dera Sacha Sauda chief gets Z plus security

बता दें कि साध्वी से दुष्कर्म और हत्या के मामले में राम रहीम फरलो पर सुनारिया जेल से बाहर आया हुआ है और तब से गुरुग्राम डेरे में ही है। अगर फरलो की बात की जाए तो यह 27 फरवरी को पूरी होगी। फरलो के खिलाफ पटियाला के भादसों निवासी परमजीत सिंह सहोली (Paramjit Singh Saholi) ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की हुई है।

Dera Sacha Sauda chief gets Z plus security

Also Read : Union Govt Told Highcourt समान नागरिक संहिता से ही देश का एकीकरण संभव

Connect With Us : Twitter Facebook