संबंधित खबरें
जंगलों में लगी भीषण आग के बाद भी, दिल्ली से कई गुना साफ है लॉस एंजिल्स की हवा, AQI इंडेक्स देख नहीं होगा यकीन
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
इंडिया न्यूज, देहारदून:
Devasthanam Board Dissolved : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने जिस देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था। उसे वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने भंग करने का फैसला कर लिया है। इस बोर्ड का गठन पिछले साल किया गया था। इस बोर्ड के बनते ही सारे मंदिर इस बोर्ड के अधीन हो गए थे। जिसका विरोध पिछले लंबे समय से तीर्थ पुरोहितों द्वारा किया जा रहा था। और अब साधू-संतो की इस मांग को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा मान लिया गया है। और इस बोर्ड का भंग कर दिया गया है।
इस बोर्ड का गठन जनवरी 2020 में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था। और इसके गठन के समय से ही इसका विरोध किया जा रहा था। कहा जाता है कि त्रिवेंद्र सिंह की कुर्सी जाने के कारण इस बोर्ड के प्रति साधु-संतों की नाराजगी थी। और तीर्थ-पुरोहित इसे भंग करने की मांग पर आंदोलन कर रहे थे। वहीं इसी साल जुलाई में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
उन्होंने तीर्थ-पुरोहितों की इस बोर्ड को भंग करने की मांग पर एक कमेटी का गठन किया था। और मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने 30 अक्टूबर तक फैसला लेना का वादा किया था। हालांकि फैसला लेने में एक महीने देरी हो गई है।
जनवारी 2020 में इस बोर्ड के गठन के जरिए 51 मंदिरों का नियंत्रण राज्य सरकार के पास आ गया था। वहीं इसी के साथ उत्तराखंड में स्थित चार धाम यानि के केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ का नियंत्रण भी सरकार के पास आ गया था। इसी बात को लेकर इस बोर्ड के गठन के समय से तीर्थ-पुरोहित इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
Also Read : Reason For Suspension Of 12 MPs जानिए क्या है 12 सांसदों के निलंबित होने की वजह
Also Read :Opposition Parties can Boycott Winter Session एमएसपी पर घेर सकता है केंद्र को विपक्ष
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.