India News(इंडिया न्यूज),  DGCA: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को नई एयरलाइन फ्लाई-91 को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) प्रदान किया।

पूर्व किंगफिशर एयरलाइंस के वरिष्ठ कार्यकारी मनोज चाको द्वारा सह-स्थापित उद्यम ‘जस्ट उडो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ को पिछले साल अप्रैल में FLY91 ब्रांड नाम के तहत एयरलाइन शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की मंजूरी मिली थी।

ये भी पढ़े:-भारत और साउथ कोरिया इन क्षेत्रों में बढ़ा सकता है दोस्ती, JCM के बैठक में बोले S Jaishankar

ये भी पढ़ें- West Bengal: शेख शाहजहां के आदमी फैला रहे दहशत, पीएम मोदी से मिल संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने सुनाई…