Did Sachin Meena Join the Army for Seema Haider: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर ने तेजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वायरल हो रही तस्वीर के मुताबकि, सचिन मीणा को भारतीय सेना की वर्दी में देखा जा रहा है. हांलाकि, कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि सीमा हैदर के पति सचिन अब देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हो गए हैं. लेकिन, आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए
वायरल दावे की क्या है सच्चाई?
फेक और एडिटेड फोटो
दरअसल, सोशल मीडियाल पर वायरल हो रही फोटो को लेकर अब एक नई बहस देखने को मिल रही है. तकनीकी जांच और बारीकी से देखने पर साफ पता चलता है कि यह फोटो किसी ऐप या फोटोशॉप के जरिए (Edit) की गई है. इतना ही नहीं, सचिन का चेहरा किसी वास्तविक सैनिक के शरीर पर डिजिटल रूप से चिपकाया गया है, जो देखने से ही पूरी तरह से फेक लग रहा है.
तस्वीर पर सेना की सख्त प्रक्रिया
फोटे के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब सेना की सख्त प्रक्रिया भी सामने आई है. जहां, भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए ‘अग्निपथ’ या फिर अन्य योजनाओं के तहत कठिन शारीरिक परीक्षण, मेडिकल चेकअप और लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. तो वहीं, सचिन मीणा के संबंध में ऐसी किसी भी आधिकारिक प्रक्रिया या चयन की कोई रिकॉर्डिंग फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
मामले की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
सीमा हैदर और सचिन मीणा फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं और उनकी नागरिकता तथा भारत में प्रवेश का मामला अभी न्यायालय और सरकारी विभागों के पास पूरी तरह से लंबित है. तो वहीं, ऐसे में उनका सेना जैसी संवेदनशील संस्था में शामिल होना कानूनी रूप से किसी भी तरह से संभव नहीं बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया ने लोगों को किया भ्रमिक
ज्यादातर कुछ यूट्यूब चैनल्स और फेसबुक पेजों द्वारा केवल ‘व्यूज’ और ‘अटेंशन’ पाने के लिए ऐसी सनसनीखेज खबरें फैलाई जाती हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे मान भी लिया.
फर्जी खबरों से बचने की करें कोशिश
जितना ज्यादा हो सके फर्जी खबरों से बचने की कोशिश करनी चाहिए. हमेशा पीआईबी (PIB) फैक्ट चेक फिर किसी भी तरह के समाचार पोर्टल्स पर ही भरोसा रखें. इसके अलावा, एडिटेड फोटो में ज्यादातर गर्दन के पास की स्किन टोन चेहरे के मुताबिक मैच नहीं करती है. इसके अलावा सेना की भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ने की कोशिश करें.