India News (इंडिया न्यूज),Viral News:कोरोना काल ने इंसान को तेजी से परिपक्व बना दिया है। अब हर काम ऑनलाइन करने का चलन आ गया है। कामकाजी आदमी अपने काम के प्रेशर में इतना डूबा रहता है कि हर शॉर्टकट के लिए तैयार रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक कपल की ऑनलाइन सगाई दिखाई गई है। लड़की शारीरिक रूप से मौजूद है, लेकिन लड़का मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद सगाई के लिए जो तरीका अपनाया गया, वो आपको हैरान कर सकता है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की फाइबर की कुर्सी पर बैठी है। उसके माथे पर तिलक लगा हुआ है। वहीं, गोद में ढेर सारे पैसे देखे जा सकते हैं। इस लड़की की ओली डालने की रस्म भी निभाई गई लगती है। आमतौर पर ओली डालना रिश्ता पक्का करने के लिए माना जाता है। वहीं, सबसे चौंकाने वाला पल तब आता है जब मोबाइल का कैमरा दूसरी कुर्सी पर जाता है। यहां एक युवक की छोटी सी फ्रेम लगी तस्वीर रखी हुई है। वहीं, उसके आसपास नोटों की ढेर सारी गड्डियां भी दिखाई दे रही हैं। शायद यह पैसे चढ़ावे या दान या दहेज के हो सकते हैं। क्लिप को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन दिया है- डिजिटल इंडिया।
View this post on Instagram
navvarababu_Instagram अकाउंट पर 15 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है। वहीं, लोगों ने इस पर जबरदस्त तरीके से रिएक्शन दिए हैं। कई लोगों ने कहा- भाई शादी में आना हो या न आना, कम से कम सुहागरात पर तो जरूर आना। वहीं, दूसरे नेटीजंस ने भी ऐसी ही चिंता जाहिर करते हुए कहा, भाई मुझे भी पहली डिजिटल सुहागरात देखनी है, लगे रहो।ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.