ADVERTISEMENT
होम / देश / दिग्विजय सिंह ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाया सवाल

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाया सवाल

BY: Ashish Mishra • LAST UPDATED : January 23, 2023, 6:43 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाया सवाल

diggy

पुलवामा: कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने जवानों को एयरलिफ्ट करने के लिए पीएम मोदी से अनुरोध किया था लेकिन पीएम मोदी नहीं माने, ऐसी चूक कैसे हो हुई?

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी कहते थे देश से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा और हिंदुओं का बोलबाला बढ़ाने को कहते थे, लेकिन जब से धारा 370 हटी है, आतंकवाद बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती और न ही यहां की समस्या का निदान करना चाहती। यह समस्या को कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें।

संसद में रिपोर्ट पेश नहीं की केंद्र सरकार- दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले की रिपोर्ट आज तक संसद के सामने नहीं पेश की। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा झूठ बोलती रही है और अब तक सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कोई सबूत नहीं दिखाया है।

दिग्विजय सिंह के सवालों का बीजेपी ने दिया जवाब

बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के सवाल की जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान आपत्तिजनक है और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश को खंडित करना है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस सेना का अपमान करती है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/kolkata/mohan-bhagwat-said-netaji-wanted-to-make-india-great-the-dream-remained-unfulfilled/

Tags:

Bharat Jodo YatraBJP. Digvijay singhCongressPulwamapulwama attack

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT