होम / देश / डिंपल यादव ने मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, मैनपूरी की जनता पर जताया भरोसा

डिंपल यादव ने मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, मैनपूरी की जनता पर जताया भरोसा

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 14, 2022, 2:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

डिंपल यादव ने मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, मैनपूरी की जनता पर जताया भरोसा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के मैनपुरी में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव (Mainpuri By-Election 2022) होना है ऐसे में इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैदान में उतारा है। डिंपल यादव ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मैनपुरी सीट को 1996 से पार्टी का गढ़ माना जाता है। इस चुनाव को पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।

मैनपूरी की जनता का आर्शीवाद समाजवादी पार्टी के साथ

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैनपूरी की जनता का आर्शीवाद समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा।

दिवंगत मुलायम सिंह यादव का लिया आशिर्वाद

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता डिंपल यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव को इटावा के सैफई में उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात 

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का भी नामांकन हो रहा है। जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।”

 

 

 

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT