प्रदेशाध्यक्ष पर हुड्डा खेमे की ताजपोशी के बाद कांग्रेस में कलह चरम पर, कई नेताओं ने जताई नाराजगी

  • पार्टी में एक बार फिर बढ़ी कलह, हरियाणा से पार्टी के नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में आए
  • कुमारी सैलेजा, कैप्टन अजय यादव और किरण चौधरी पहले से ही नाराज चल रहे हैं, कुलदीप बिश्नोई ने दिखाए कड़े तेवर

डा. रविंद्र मलिक, चंडीगढ़। कांग्रेस को नया प्रदेशाध्यक्ष मिले अभी जुम्मा जुम्मा चार दिन ही हुए हैं। पार्टी हाईकमान को उम्मीद थी कि नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश के पार्टी दिग्गजों के बीच जारी कलह खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा होना तो दूर, ये फिलहाल बढ़ती नजर आ रही है।

पार्टी के दिग्गज व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वफादार रहे व चार बार विधायक रह चुके उदयभान की इस पर ताजपोशी के बाद पार्टी की कलह रूकने की बजाय बढ़ गई है।

इसी कड़ी में अब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी खुलकर एक तरह से उदयभान की पार्टी अध्यक्ष बनाने को लेकर कुछ हद आपत्ति जताई और इस पद के लिए कड़ी मशक्कत करने वाले व इसमें असफल रहने वाले पार्टी विधायक कुलदीप बिश्नोई को इस पद के लिए बेहतरीन च्वाइस बताया।

ऐसे में अब रार बढ़ गई है। इसमें कोई राय नहीं है कि लंबे समय से प्रदेश कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक तरफा वर्चस्व है। उनसे नाराज चल पार्टी के दूसरे दिग्गज नेताओं की पार्टी में उतनी पैठ नहीं है और इसके चलते कई बार उनकी हुड्डा के साथ सार्वजनिक मंच पर खटपट नजर आ चुकी है।

इस बात से भी हर कोई इत्तेफाक रखता है कि नए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान खुलकर हुड्डा के साथ हैं व उनके प्रति वफादार हैं। ऐसे में अब दूसरे धड़े के सीनियर नेताओं को उदयभान की ताजपोशी रास नहीं आ रही है और इसकी छटपटाहट के चलते उनके बीच की खाई निरंतर बढ़ती जा रही है।

रणदीप सुरजेवाला भी हुड्डा के विरोध में, बोले बिश्नोई उनकी व्यक्तिगत पसंद

मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि वो लायक व सभ्य नेता और व्यक्ति हैं। उन जैसे नेताओं की पार्टी को जरूरत है। मुझे विश्वास है कि पार्टी उनसे बात करेगी और उनको बेहतरीन संगठनात्मक जगह पार्टी देगी ताकि उनकी सेवाओं का सही इस्तेमाल होगा।

कुमारी सैलेजा बतौर पार्टी अध्यक्ष अच्छा काम कर रही थी लेकिन कई बार हालात पैदा हो जाते हैं। उन्होंने खुद ही आगे आकर इस्तीफा दिया था। मेरी राय में कुलदीप बिश्नोई बेहतरीन अध्यक्ष होते अगर उनको ये जिम्मेदारी दी जाती। लेकिन ये पार्टी को देखना है कि वो किसको जिम्मेदारी देगी। मुझे उम्मीद है कि पार्टी की सेवाओं की सही इस्तेमाल करेगी।

कुलदीप बिश्नोई ने ट्विटर पर खोला मोर्चा

कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई ने खुलकर अपना गुस्सा व निराशा जाहिर की है। वो सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रिय हैं। उनको प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर वो निरंतर सोशल मीडिया पर अपनी निराशा, हताशा और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के पहले ही दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को शांत रहने के लिए कहा और ये कहा कि पहले मामले राहुल गांधी से जवाब ले लूं। इसके बाद उन्होंने फिर शायराना अंदाज में लिखा कि थोड़ा डूबूँगा, मगर मैं फिर तैर आऊँगा, ऐ जिंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।

पार्टी हाईकमान के पास हुड्डा के अलावा नहीं विकल्प, जनाधार वाले नेताओं का पार्टी में अकाल

कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में जारी परिदृश्य से एक बात तो साफ है कि पार्टी हाईकमान हुड्डा को पूरी कमान देने के मूड में थी और उपरोक्त फैसला कर ये ये साफ कर दिया है। इसके पीछे मुख्य कारण है प्रदेश में पार्टी में ऐसा बड़ा नेता नहीं है जिनके पास बड़ा जनाधार हो।

पार्टी में हुड्डा के अलावा कई बड़े कद्दावर नेता हैं जिनके पास बड़ा कद तो है लेकिन उनके पास जनाधार नहीं है। ऐसे नेताओं की कमी है जो वोटों को पार्टी की तरफ झुका सकें। सुरजेवाला उपचुनाव व सामान्य विधानसभा चुनाव हारा था। कमोबेश ऐसी ही कमजोर स्थिति सैलेजा और कैप्टन अजय यादव की है।

आखिर क्यों नहीं रास आ रही है हुड्डा खेमे के नेता की ताजपोशी

हुड्डा विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तो हैं ही , साथ में पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके ही साथ हैं। पार्टी के ज्यादातर सीनियर नेताओं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलेजा, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, जो कि हरियाणा से ही हैं।

कुलदीप बिश्नोई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किरण चौधरी और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर अजय यादव की हुड्डा से तनिक भी नहीं बनती, सामने या सार्वजनिक मंच पर चाहे दिखता कुछ और हो।

सभी मौजूद समीकरणों को देखते हुड्डा का पार्टी में वर्चस्व जारी है जिसके चलते उपरोक्त दिग्गजों को पैर जमाने में या फिर पुरान रूतबा पाने में दिक्कत पेश आ रही है।

कांग्रेस में उठापटक पर विपक्ष की नजर, खासकर आप की

कांग्रेस में जारी उठापटक पर सभी पार्टियों की नजर है। माना जा रहा है आम आदमी पार्टी कांग्रेस में जारी आपसी कलह पर बारीकी से नजर गड़ाए है। ये भी चर्चा उठ रही है कि हो सकता है कि कुलदीप बिश्नोई आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं।

फिलहाल वो राहुल गांधी से मीटिंग के लिए समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो पूरी संभावना है कि वो कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं और आप ज्वाइन करना इस रूप में सामने आ सकता है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : प्रशांत किशोर प्रकरण, राहुल-प्रियंका में नहीं दिखा एकमत, सोनिया गाँधी ने उठाया ये कदम 

ये भी पढ़ें : Prashant Kishor कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे चुनावी रणनीतिकार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Desk

Share
Published by
India News Desk

Recent Posts

दिल्ली के स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य, खुले क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution:दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के देखते हुए प्राथमिक कक्षाएं…

9 mins ago

शराब ने मचाया तूफान! बीजेपी और कांग्रेस हुए सामने… एक ने कसा तंज तो दूसरा कर रहा मर्दाना टेस्ट की बात

India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम के भूपेश बघेल के द्वारा…

21 mins ago

NCB ने दिल्ली में ड्रग्स नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 8 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: एक ही दिन में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ 1 के…

23 mins ago

शादी में न पनीर..न होगा चिकन मेहमानों के लिए बनाया ये नियम, जानें क्यों हो रही चर्चा

India News (इंडिया न्यूज) MP News:  इन दिनों देश में शाकाहारी भोजन का चलन दर्शकों…

27 mins ago

भारत की समुद्री व्यापार क्षमताओं को बढ़ाएगा ‘वधावन बंदरगाह’, इन्‍फ्रास्‍ट्रकचर और कनेक्टिविटी के मामले में होगा सबसे उन्नत

वाधवन बंदरगाह से कनेक्टिविटी की बात करें तो इसकी पहुँच मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे तक है, जिससे…

33 mins ago