होम / PM Modi Diwali: जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर की सीमा पर बढ़ाएंगे उत्साह

PM Modi Diwali: जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर की सीमा पर बढ़ाएंगे उत्साह

Rajesh kumar • LAST UPDATED : November 11, 2023, 10:56 am IST
ADVERTISEMENT
PM Modi Diwali: जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर की सीमा पर बढ़ाएंगे उत्साह

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Diwali: पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के अखनूर में स्थित जोरियन में भारतीय सेना के 191 ब्रिगेड के साथ दिवाली मनाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी सैनिकों को संबोधित भी करेंगे।

पूर्व में भी सैनिकों के साथ दिवाली मनाए पीएम मोदी

पीएम मोदी हर साल दिवाली जवानों के साथ मनाते हैं। पिछले साल उन्होंने कारगिल में सेना के जवानों संग दीपों के पर्व का उत्सव मनाया था। वहीं 2021 में उन्होंने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तो 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में सैनिकों के साथ पीएम मोदी ने दिवाली मनाई थी।

2019 में राजौरी में तो 2018 में उत्तराखंड के हरसिल गांव में भी पीएम मोदी दिवाली के दिन जवानों के साथ मौजूद रहे। जब से मोदी पीएम बने हैं वो हर साल दिवाली का त्यौहार सैनिकों के साथ ही मनाते आ रहे है। वो हर साल दिवाली पर अलग-अलग जगहों पर जवानों के साथ दिवाली मनाते है। ऐसे में इस बार प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर जाने की तैयारी में हैं।

पीएम मोदी ने की अपील

पीएम मोदी ने इस दिवाली को लेकर लोगों से विनिर्मित उत्पाद खरीदने की अपील की। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के एक मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ इस दिवाली आइए हम नमो ऐप पर वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता तथा रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ एक सेल्फी साझा करें। अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ आइए हम स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने, साथी भारतीयों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और अपनी परंपराओं को समृद्ध बनाए रखने के लिए डिजिटल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करें। ’’

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT