Live
Search
Home > देश > Chhath Puja के लिए IRCTC की क्या हैं तैयारी? यहां जानें पूरी डिटेल

Chhath Puja के लिए IRCTC की क्या हैं तैयारी? यहां जानें पूरी डिटेल

Indian Railways Special Trains: छठ महापर्व में लाखों पूर्वांचली अपने घर जातें है, इस पर IRCTC ने क्या तैयारी की है और कितने स्पेशल ट्रेनें चलाई है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-18 11:24:22

Chhath Special Train Schedule: दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) आते ही लाखों पूर्वांचली लोग अपने- अपने घर जाते है, ऐसे समय में आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे हर साल विशेष तैयारियां करता है. इस बार भी भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं.

नॉर्दन रेलवे का बड़ा कदम

नॉर्दन रेलवे जोन ने इस बार त्योहारों के मौसम के लिए 4,718 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह संख्या पिछले साल 3,836 से कहीं अधिक है. इसके अलावा, रेलवे ने 23 नई ट्रेनें भी शुरू की हैं, ताकि प्रमुख रूटों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सभी के लिए यात्रा आरामदायक बनी रहे.

अतिरिक्त कोच और सीटें

विशेष ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 27 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. इस कदम से कुल 2,70,532 नई सीटें उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें 1,76,400 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. इस प्रयास का उद्देश्य सस्ती और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है.

दिल्ली-बिहार रूट पर बढ़ती भीड़

दिल्ली से बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों की बुकिंग तेजी से भर रही है। खासतौर पर PNBE फेस्टिवल स्पेशल, श्रमजीवी एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई है. इसे देखते हुए रेलवे ने होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं और 12 स्टैंडबाय रेक्स की व्यवस्था की गई है.

अन्य मार्गों पर विशेष इंतजाम

त्योहारों के समय यात्रा को और सुगम बनाने के लिए लखनऊ, अम्बाला, जम्मू और मुरादाबाद डिवीज़न से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इस तरह का व्यापक नेटवर्क यात्रियों के लिए यात्रा को सुरक्षित, समयबद्ध और आरामदायक बनाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?