ADVERTISEMENT
होम / देश / दिवाली के बाद भी क्यों नहीं बढ़ा प्रदूषण, दिल्ली में कैसे हुआ ये चमत्कार? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

दिवाली के बाद भी क्यों नहीं बढ़ा प्रदूषण, दिल्ली में कैसे हुआ ये चमत्कार? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : November 2, 2024, 2:58 pm IST
ADVERTISEMENT
दिवाली के बाद भी क्यों नहीं बढ़ा प्रदूषण, दिल्ली में कैसे हुआ ये चमत्कार? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Air Pollution ( दिवाली के बाद भी दिल्ली की हवा कैसे हुई साफ)

India News (इंडिया न्यूज), Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से प्रदूषण को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। कांग्रेस  और भाजपा दोनों मिलकर दिल्ली की आप सरकार पर जमकर हमला बोल रही हैं। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद लोगों ने दिवाली पर जमकर फटाखे फोड़े। इसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में आसमान में और भी ज्यादा स्मॉग देखने को मिला। लेकिन फिर भी दिवाली के बाद दिल्ली की हवा 2015 के बाद से दूसरी सबसे साफ रही है। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बेहद खराब’ बना हुआ है, जो संभावित श्रेणी से नीचे है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले विशेषज्ञों ने दिवाली के बाद हवा के ‘गंभीर’ स्थिति में पहुंचने को लेकर चिंता जताई थी।

तेज हवा की वजह से नहीं बढ़ा प्रदूषण

शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की परत छाई रही और सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 294 रहा। दिल्ली के कई इलाकों में दिवाली की रात भर पटाखे जलाए गए, लेकिन इसके बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ स्थिति में नहीं पहुंचा। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण तेज हवा का वेंटीलेशन रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली के बाद हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिस कारण प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ा।

दिवाली की रात यानी गुरुवार (31 अक्टूबर) को 24 घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ता रहा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दिवाली की शाम को यह 328 था, जो आधी रात को 338 पर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह 9 बजे तक AQI 362 पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद लगातार तेज हवाएं चलीं, जिसकी वजह से धुएं की मोटी परत छंट गई और शुक्रवार शाम 4 बजे तक AQI 339 पर आ गया। वहीं, शाम 7 बजे तक AQI में और सुधार हुआ और यह 323 पर पहुंच गया।

Singham Again ने Bhool Bhulaiyaa 3 को पहले ही दिन चटा दी धूल, मंजुलिका पर भारी पड़ी अजय देवगन की सेना

सर्दियों में इस वजह से बढ़ता है प्रदूषण

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हाय तौबा मच जाती है। जब प्रदूषण का स्तर कम रहता है तो सरकार कुंभकरणीय नींद में सोयी हुई रहती है। लेकिन सवाल ये उठता है कि सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण इतना क्यों बढ़ता है। इसके पीछे की क्या वजह रह सकती है। इसके पीछे के विज्ञान को स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि, ‘उच्च तापमान मिक्सिंग हाइट को ऊंचा रखता है और प्रदूषकों को स्वतंत्र रूप से घूमने और फैलने की अनुमति देता है। कम तापमान हवा की गति को धीमा कर देता है और प्रदूषकों को जमीन की सतह के करीब रोक देता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जबकि सर्दियों के महीनों में मिक्सिंग हाइट आमतौर पर 200-300 मीटर तक गिर जाती है, गुरुवार को मिक्सिंग हाइट 2,100 मीटर पर रही। इस वजह से प्रदूषण गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचा।’

इस एक्ट्रेस को हो गया था शादीशुदा अभिनेता से प्यार, परिवार ने नही दी मंजूरी, फिर किया कुछ ऐसा

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कितना है AQI?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 294 था, जिसमें 18 इलाकों में AQI 300 से ऊपर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में आनंद विहार (380), आईजीआई एयरपोर्ट (341), आरके पुरम (340) और पंजाबी बाग (335) शामिल हैं। इसके अलावा, 19 अन्य क्षेत्रों में AQI 200-300 के बीच था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जिसमें अलीपुर (295), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (284) और मुंडका (288) शामिल हैं।

Patna News: ASI ने गोली मारकर की आत्महत्या! तनाव की बात बताकर रो पड़े पिता

Tags:

Air Pollutionair quality indexdelhi air qualitydelhi air quality todayDelhi AQIIndia newsindianewsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT