इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
तमिलनाडु विधानसभा ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) खत्म करने का विधेयक सोमवार को पारित कर दिया। अब राज्य में MBBS-BDS में एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर होंगे। इससे पहले विधानसभा में NEET परीक्षा से पहले मेडिकल छात्र की आत्म हत्या का मामला जोर शोर से गूंजा, जिसके बाद राज्य सरकार ने उक्त निर्णय लिया। इस दौरान भाजपा को छोड़कर तमिलनाडु की किसी भी पार्टी ने इस बिल का विरोध नहीं किया। विधानसभा में सरकार के विपक्ष दल अन्नाद्रमुक ने इस विधेयक का समर्थन किया लेकिन वहीं भाजपा ने इस विधेयक का विरोध करते हुए सदन से वाकआउट किया। इस विधेयक में सरकार ने राष्ट्रपति से प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट को नीट एग्जॉम में स्थायी तौर पर छूट देने की मांग की गई है। बिल पेश होने से पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विपक्षी पार्टियों से प्रस्ताव को समर्थन देने की अपील की थी।

Also Read : आज आ सकता है JEE Mains का रिजल्ट, ऐसे करें चैक