‘Doggesh on fire’: गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पालतू कुत्ते का वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ तेजी से खींचा है. जहां, वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिज़न्स प्यार से पालतू कुत्ते को ‘डॉगेश’ कह रहे हैं. आखिर क्या है मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
आखिर क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस के खास मौके पर इन दिनों एक पालतू कुत्ते का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां, वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कुत्ता फर्श पर फैले एक विश्व मानचित्र (World Map) के सामने खड़ा है. जैसे ही उसका मालिक उसे इशारा करता है, तो कुत्ते ने ने बिना किसी संकोच के मानचित्र पर ‘भारत’ के स्थान पर अपना पंजा रख पूरे देशवासियों को हैरान कर दिया. देशभक्ति से भरे इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसे लोग भारतीय परवरिश और वफादारी का अनोखा उदाहरण मान रह हैं.
यहां देखें देशभक्त डॉग का वायरल वीडियो
This Republic Day, while the roaring Rafales and massive tanks dominated the Kartavya Path, a simple 25-second video of a Labrador has captured the nation’s heart. In the viral clip, the dog is seen walking past pedestals featuring maps of various countries, including Pakistan,… pic.twitter.com/rrKCik1tpN
— NewsX World (@NewsX) January 26, 2026
वीडियो को लेकर नेटिज़न्स की राय
फिलहाल, जैसे ही कुत्ते का यह हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने सिर्फ कुत्ते की सरहाना की बल्कि वीडियो के नीचे मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. वीडियो को लेकर कुछ यूज़र्स ने कहा है कि “वफादारी और देशभक्ति पहले से ही इस कुत्ते के खून में है”. तो वहीं, किसी ने पालतू कुत्ते को ‘असली भारतीय कुत्ता’ करार दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे X और इंस्टाग्राम पर #DogeshOnFire और #RepublicDay2026 जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ वायरल वीडियो को देखने के बाद विशेषज्ञों ने कहा कि पालतू जानवरों को ट्रेनिंग के जरिए रंगों या फिर आकृतियों की पहचान कराई जा सकती है, लेकिन सही समय पर इस तरह का प्रदर्शन इसे बेहद ही खास बना देता है.