होम / देश /  इस सप्ताह We Women Want Episode में घरेलू हिंसा पर होगी चर्चा

 इस सप्ताह We Women Want Episode में घरेलू हिंसा पर होगी चर्चा

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 2, 2022, 4:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

 इस सप्ताह We Women Want Episode में  घरेलू हिंसा पर होगी चर्चा

 We Women Want New Episode : इस सप्ताह के वी वूमेन वांट एपिसोड में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का मुद्दा रहेगा, क्योंकि हाल ही में सुर्खियों में श्रद्धा वॉकर की भीषण हत्या के पीछे भी यही कारण रहा है। घरेलू उत्पीड़न आज कई रूप लेते जा रही है। जरूरी नहीं कि यह हमेशा शारीरिक ही हो। यह मौखिक यानि गाली-गलौज के रूप में भी हो सकती है।

आज यह हिंसा समाज के एक निश्चित तबके तक सीमित नहीं है, आज महंगी आलीशान हवेली और साथ ही गरीब झुग्गियों की दीवारों के पीछे भी घरेलू हिंसा है। इसमें अब सबसे बड़ा सशक्तिकरण टूल वित्तीय स्वतंत्रता है और यह व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं पुलिस थानों की तरह अदालतें भी मदद के लिए हैं, लेकिन इन विकल्पों तक पहुंचना आसान नहीं है। इस बारे में NewsX की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक ने दिल्ली स्थित गांधीवादी एनजीओ शांति सहयोग की टीम से बातचीत की और विकल्पों के साथ-साथ केस स्टडी पर भी चर्चा की।

 

इस एपिसोड में शांति सहयोग की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. सुमन अग्रवाल (Dr Suman Aggarwal) के साथ-साथ अधिवक्ता स्वाति सक्सेना (Swati Saxena) शामिल रहेंगी जोकि नि:स्वार्थ आधार पर घरेलू दुर्व्यवहार पीड़ितों की मदद करती हैं। एनजीओ एक सहायक परिवार की भूमिका निभाते हुए परामर्श, कानूनी सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण और हाथ पकड़कर मदद करती है। महिलाओं को यह कभी भी महसूस नहीं कराया जाना चाहिए कि उनका जन्म सहने के लिए हुआ है, उनके पास विकल्प हैं और वे अपने हक के लिए लड़ सकती हैं, यही शो का प्रमुख संदेश है।

बता दें न्यूजएक्स पर हर शनिवार शाम 7:30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताजा एपिसोड देखें। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT