संबंधित खबरें
शादी में दूल्हन को छोड़…मिनी ट्रक के पीछे क्यों भागने लगा दूल्हा, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास
अग्रेंजी बोलने वाला इंजीनियर सड़कों पर मांग रहा भीख, मां बाप को खोने के बाद हुआ ऐसा हाल, वीडियो देखने वाले रो पड़े
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष कर सकता है चर्चा की मांग, जानें किन बिलों को लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
इस राजपूत राजा ने सबसे पहले मुगलों में की थी अपनी बटी की शादी, आमेर किला नहीं एक रहस्यमयी इतिहास! जाने क्या इसके पिछे की कहानी?
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
We Women Want New Episode : इस सप्ताह के वी वूमेन वांट एपिसोड में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का मुद्दा रहेगा, क्योंकि हाल ही में सुर्खियों में श्रद्धा वॉकर की भीषण हत्या के पीछे भी यही कारण रहा है। घरेलू उत्पीड़न आज कई रूप लेते जा रही है। जरूरी नहीं कि यह हमेशा शारीरिक ही हो। यह मौखिक यानि गाली-गलौज के रूप में भी हो सकती है।
आज यह हिंसा समाज के एक निश्चित तबके तक सीमित नहीं है, आज महंगी आलीशान हवेली और साथ ही गरीब झुग्गियों की दीवारों के पीछे भी घरेलू हिंसा है। इसमें अब सबसे बड़ा सशक्तिकरण टूल वित्तीय स्वतंत्रता है और यह व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं पुलिस थानों की तरह अदालतें भी मदद के लिए हैं, लेकिन इन विकल्पों तक पहुंचना आसान नहीं है। इस बारे में NewsX की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक ने दिल्ली स्थित गांधीवादी एनजीओ शांति सहयोग की टीम से बातचीत की और विकल्पों के साथ-साथ केस स्टडी पर भी चर्चा की।
#WeWomenWant | In this episode, Priya Sahgal (@Priyascorner) addresses the issue of domestic violence with Dr Suman Khanna Aggarwal (@sumankaggarwal), Founder, Shanti Sahyog & Swati Saxena, domestic abuse victims lawyer.
Tune into #NewsX
Saturday 7:30PM
Sunday 12:30PM & 10PM pic.twitter.com/jLcm9hjrV1— NewsX World (@NewsX) December 2, 2022
इस एपिसोड में शांति सहयोग की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. सुमन अग्रवाल (Dr Suman Aggarwal) के साथ-साथ अधिवक्ता स्वाति सक्सेना (Swati Saxena) शामिल रहेंगी जोकि नि:स्वार्थ आधार पर घरेलू दुर्व्यवहार पीड़ितों की मदद करती हैं। एनजीओ एक सहायक परिवार की भूमिका निभाते हुए परामर्श, कानूनी सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण और हाथ पकड़कर मदद करती है। महिलाओं को यह कभी भी महसूस नहीं कराया जाना चाहिए कि उनका जन्म सहने के लिए हुआ है, उनके पास विकल्प हैं और वे अपने हक के लिए लड़ सकती हैं, यही शो का प्रमुख संदेश है।
बता दें न्यूजएक्स पर हर शनिवार शाम 7:30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताजा एपिसोड देखें। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.