संबंधित खबरें
भारत के 'पालात' में बैठेगा खूंखार 'रक्षक', समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील
घर में कैसे करोड़ों के नोट छुपाकर रखता था घूसखोर अफसर, किराए के मकान में कर दिया खेला, Video देखकर लार टपकाएगा आम आदमी
Mahakumbh 2025: जब अपनी 'मां' से मिलते हैं नागा साधु, क्यों बदल जाता है उनका भयानक रूप? हैरान कर देखा इसके पीछे का रहस्य
मां का मंगलसूत्र बेचकर ये बेचारा बेटा पहुंचा RTO दफ्तर, अधिकारियों की आखों में आ गए आंसू, 'कृष्ण' बनकर पलट दी 'सुदामा' की जिंदगी
सुभाष चंद्र बोस को घोषित करें ‘राष्ट्रपुत्र’, ओडिशा हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका पर जज ने क्या कहा?
अधकटी लाशों के मातम से ठीक पहले 'चायवाला' कैसे बना था यमराज? लीक हो गई सारी चालबाजी, मिल गया 13 गंदी मौतों का गुनहगार
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Dr V Ananth Nageswaran Appointed As CEA: बजट 2022-23 (Budget 2022-23) से पहले केंद्र सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन (Dr V Ananth Nageswaran) को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार (chief economic advisor) नियुक्त किया है। शुक्रवार को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है और उन्होंने आज से अपना प्रभार संभाल लिया है। दो दिन बाद सरकार 31 जनवरी को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इकोनॉमिक सर्वे जारी करने वाली है और उसके बाद 1 फरवरी को साल 2022-23 के लिए बजट पेश करने वाली है।
बजट से तीन दिन पहले ही नए मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) की नियुक्ति हुई है। पिछले साल दिसंबर महीने में केवी सुब्रमण्यन (KV Subramanian) का कार्यकाल बतौर मुख्य आर्थिक सलाहकार खत्म हो गया था, तभी से नए CEA की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। केवी सुब्रमण्यन ने तीन साल तक देश के बतौर CEA के तौर पर काम किया है।
शुक्रवार को देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने काम संभल लिया है। उन्होंने 1985 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की, 1994 में यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स से फाइनेंस में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। डॉ. नागेश्वरन ने स्विट्जरलैंड में कई प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशंस के लिए रिसर्च वर्क में बड़ी भूमिका निभाई है। वह क्रेडिट सुइस एजी और जूलियस बेयर ग्रुप में बतौर एग्जीक्यूटिव भी रह चुके हैं। IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन भी रह चुके हैं, साथ ही KREA यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के विजिटिंग प्रोफेसर भी थे।
डॉ. नागेश्वरन ने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थानों में भी पढ़ाया है। उनकी किताबें भी बड़े पैमाने पर प्रकाशित हुई हैं। डॉ. नागेश्वरन अक्टूबर 2018 से दिसंबर 2019 तक IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन भी रह चुके हैं। अक्टूबर 2019 में वह प्रधानमंत्री के इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल का पार्ट-टाइम मेंबर भी नियुक्त किये गए थे, जहां उन्होंने 2 साल तक अपनी सेवाएं दीं।
Also Read : PM Modi Top In Popularity 71 फीसदी रेटिंग के साथ मोदी दुनिया में टॉपर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.