DRDO Successfully Test-Fired Agni Prime Missile दुश्मनी खेमे में हलचल

इंडिया न्यूज, बालासोर।

भारत ने शनिवार को रक्षा प्रणाली को मजबूती देने के लिए एक मिसाइल परीक्षण किया जिसमें भारत को कामयाबी हासिल हुई है। उस मिसाइल का नाम है अग्नि प्राइम, परमाणू क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के बालासोर में किया गया। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि परीक्षण सफल रहा, यह मिसाइल दुश्मनों के खेमे में तबाही मचाने में कामयाब होगी।

परमाणू क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण

मारक क्षमता भी अद्धितिय firepower also increased

बता दें कि पहले से ही भारत की सीमा पर तैनात अग्नि मिसाइल दुश्मनों के होश उड़ा रही है, ऐसे में अब परमाणू क्षमता वाली अग्नि प्राइम रक्षा प्रणाली की एडवांस मिसाइल का भी सफल परीक्षण कर लिया गया है। इसकी मारक क्षमता कम से कम 1000 और अधिकतम 2 हजार किलोमीटर की बताई जा रही है। यह अग्नि-पी मिसाइल सीरीज की छठी मिसाइल है जो देश की सीमा की रक्षा करते हुए दुश्मनों पर काल बन कर टूटेगी।

मारक क्षमता भी अद्धितिय

जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम capable of hitting the ground

परमाणू क्षमता वाली यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है। इस परमाणु सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। जानकार बताते हैं कि इसे जल्द ही थल सेना को सौंपने की तैयारी की जाएगी। गौरतलब है कि देश के पड़ौसी मुल्कों का आजकल रवैया पहले स बदला हुआ है और चीन हमें गत वर्ष से ही आंखे दिखाने की हिमाकत कर रहा है। ऐसे में अग्नि प्राइम न सिर्फ दुश्मनों के हमले का जवाब देने में सक्षम होगी बल्कि देश की रक्षा पंक्ति को भी इससे मजबूती मिलेगी।

जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम

Read More: DRDO Scientist Arrested in Rohini Court Blast Case वकील को मारने के लिए किया था बम प्लांट

Read More:PM Modi Foundation Stone of Ganga ExpresswayToday मेरठ से प्रयागराज तक पहुंचना होगा आसान

Read More: Pakistani Drones Spotted on LoC in Punjab बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

Connect With Us : Twitter Facebook