Live
Search
Home > देश > शख्स की ‘हरकत’ बन गई पत्नी के लिए मुसीबत, महाराष्ट्र पुलिस का नजर आया मानवीय चेहरा; वायरल वीडियो तुरंत देख डालिए

शख्स की ‘हरकत’ बन गई पत्नी के लिए मुसीबत, महाराष्ट्र पुलिस का नजर आया मानवीय चेहरा; वायरल वीडियो तुरंत देख डालिए

Drunk Husband Video Viral:  सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पति की 'हरकत' से पत्नी की जान मुश्किल में फंस जाती है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-03 11:07:27

Drunk Husband Video Viral:  शराब पीना खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ कभी-कभार दूसरे लोगों के लिए भी नुकसानदेय या फिर खतरनाक हो जाता है. खासतौर से शराब पीकर वाहन चलाने के क्या नुकसान होते हैं? यह भी जग जाहिर है. शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क पर हादसे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. भारत यूं भी पूरी दुनिया में सड़क हादसों के लिए बदनाम है. इस बीच पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल है. इसमें वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने से कभी-कभी खुद के परिजन भी मुसीबत में आ सकते हैं. यह वीडियो पहली नजर में लोगों को मैसेज देने के लिए बनाया गया लग रहा है, लेकिन लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए. इस वीडियो का सच्चाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं लगता, लेकिन यह लोगों को शानदार और फायदेमंद मैसेज देने में 100 प्रतिशत कामयाब होता है.

क्या है इस वीडियो में?

वीडियो की शुरुआत में ही वाहन में पति-पत्नी बैठे हैं. रात के दौरान दोनों अस्पताल जा रहे हैं. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पत्नी प्रग्नेंट है. लेबर पेन होने की स्थिति में पति देर रात गर्भवती पत्नी को कार से अस्पताल ले जा रहा है. इसी दौरान पुलिस Drink and Drive के तहत चेकिंग करती है. पहली नजर में ही पुलिस को पता चलता है कि व्यक्ति ने शराब पी रखी है. इसके बाद वाहन रुकवाने के साथ ही पुलिस पति को गाड़ी से वाहन उतरने की सलाह देती है.  कुछ देर तक दोनों के बीच  बहस होती है. इसके बाद पुलिस खुद ड्राइव करके गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाती है. 

महाराष्ट्र पुलिस की हो रही तारीफ

इस दौरान पहले पुलिस अधिकारी ड्राइविंग सीट से बैठे पति को हटाकर पीछे बैठने को कहती है. इसके बाद पुलिस अधिकारी खुद उसी कार को चलाकर गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाता है. वीडियो में महाराष्ट्र पुलिस का बैज भी दिखाई देता है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कई लोग इसे असली घटना मानकर महाराष्ट्र पुलिस की इंसानियत और जिम्मेदारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

स्क्रिप्टट लग रहा है पूरा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज तो अच्छा दे रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर यह कह रहे हैं कि यह वीडियो पूरी तरह scripted है. फिल्मी अंदाज में बनाया गया यह वीडियो शक पैदा करता है. अचानक कैमरा कहां से आया? यह भी शक पैदा करता है. लोगों का मानना है कि इसे सिर्फ व्यूज़ और वायरलिटी के लिए बनाया गया है.  

MORE NEWS

 

Home > देश > शख्स की ‘हरकत’ बन गई पत्नी के लिए मुसीबत, महाराष्ट्र पुलिस का नजर आया मानवीय चेहरा; वायरल वीडियो तुरंत देख डालिए

Archives

More News