Live
Search
Home > देश > वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर शताब्दी एक्सप्रेस तक,कोहरे के कारण 84 से ज्यादा ट्रेनें लेट; यात्री परेशान

वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर शताब्दी एक्सप्रेस तक,कोहरे के कारण 84 से ज्यादा ट्रेनें लेट; यात्री परेशान

Train Late Running: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं कोहरे की वजह से ट्रेनें भी समय पर अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंच पा रही हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-31 10:00:21

Mobile Ads 1x1

Train Late Running: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं कोहरे की वजह से ट्रेनें भी समय पर अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंच पा रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस तक, सभी ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं. बता दें कि 31 दिसबंर को करीब 84 ट्रेनें देरी से चल रह ही है.32 मेल एक्सप्रेस और 52 सुपरफास्ट ट्रेन देरी से चल रही है. सुबह 6 बजे तक करीब 30 मिनट्स से लेकर तकरीब 10 घंटे तक अलग अलग ट्रेनें लेटलतीफ है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

वहीं घने कोहरे को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें यात्रियों से कहा गया कि अपनी फ्लाइट का अपडेट देखकर ही निकलें.

कई जगहों पर शहरों में जीरो विजिबिलिटी

उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली-नोएडा एनसीआर में विजिबिलिटी जीरो है. यही वजह है कि कई ट्रेनें और फ्लाइट लेट हैं.

स्टेशन पर बैठने और रहने की सही सुविधा नहीं 

ट्रेन सर्विस में देरी का सबसे ज़्यादा असर आम रेल यात्रियों पर पड़ा है. यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतज़ार, ठंड और अनिश्चितता झेलनी पड़ी. लोकल यात्रियों का कहना है कि कोहरे की वजह से स्टेशन पर बैठने और रहने की सही सुविधा नहीं है.

प्लेटफ़ॉर्म पर बेंच कम होने और ठंड से बचने के साधन न होने की वजह से बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्ग यात्रियों को खास तौर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों को घंटों ठंड में खड़े रहने को मजबूर होना पड़ा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे की वजह से किसी भी हादसे से बचने के लिए ट्रेनों की स्पीड को कंट्रोल किया जा रहा है.

MORE NEWS

More News