India News(इंडिया न्यूज),Earthquake: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार तड़के जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 3.7 की तीव्रता से भूकंप के झटके ने धरती को हिला दिया। इसके साथ ही NCS ने इस भूकंप के झटके के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे आई थी जसकी गहराई 5 किमी पर आया है।

NCS ने दी जानकारी

एनसीएस ने जम्मू-कश्मीर में आएं इस भूकंप के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.36 और देशांतर 76.67 पर पाया गया है। इसके साथ ही एनसीएस ने पोस्ट कर बताया कि, इस भूकंप के झटके की “तीव्रता का भूकंप: 3.7, 26-12-2023 को 01:10:26 IST पर आया, अक्षांश 33.36 और लंबाई 76.67, गहराई 5 किमी, स्थान किश्तवाड़, जम्मू और कश्मीर में आया।

ये भी पढ़े