Earthquake: असम व पूर्वोत्तर के राज्यों में देर रात आय भूकंप, 5.2 मापी गई तीव्रता
India News (इंडिया न्यूज), Earthquake: असम के साथ कई पूर्वोत्तर के राज्यों में सोमवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह भूकंप देर रात करीब 11.01 बजे के आसपास आया। मिली जानकारी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। भूकंप (Earthquake) के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर भागकर निकल आए। गनिमत रही कि, इसमे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुई है।
बता दें कि, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी ऐसे ही भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) का केंद्र मणिपुर के उखरूल जिले से करीब 66 किलोमीटर दूर म्यांमार के पास बताया गया है।
वहीं राष्ट्रीय भूकंप (Earthquake) विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि, मणिपुर के उखरूल में सोमवार रात 11 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। वहीं इस भूकंप (Earthquake) का केंद्र पृथ्वी की सतह से 20 किमी की गरहाई में था।
इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।