Assam Earthquake: उत्तर पूर्व भारत के कई हिस्सों में भुकंप से तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के आधार पर इस भूकंप के आने का समय 04:17:40 बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है.
लोगों का कहना है कि भूकंप से इतना तेज कंपन हुआ था कि सोए हुए लोगों की पूरी तरह से नींद खुल गई. और लोग घरों से बाहर निकल गए.
त्रिपुरा में भी भूकंप
असम में आने से पहले भूकंप त्रिपुरा के गोमती में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. त्रिपुरा में भूकंप का समय 3 बजकर 33 मिनट 32 सेकेंड है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 आया है.
भूकंप का सेंटर मोरीगांव
असम के मोरिगांव में भूकंप का केंद्र था. जमीन के नीचे इसकी गहराई लगभग 50 किलोमीटर दर्ज की गई है. भूकंप का समय भूकंप सोमवार, 5 जनवरी 2026 को सुबह 04:17:40 (IST) बजे आया.
कई राज्यों में भूकंप के झटक
पूर्वोत्तर के कई राज्य जहां असम के साथ मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और अन्य हिस्सों में भी भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए. तेज झटका होने के कारण लोगों की नींद खुल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर नकलने लगें.
किसी के हताहत की खबर नहीं
सबसे बड़ी राहत कि बात यह है कि इस भूकंप से किसी भी जान-माल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.