Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. यह झटका सुबह 11:51 बजे (IST) रिकॉर्ड किया गया और धरती की सतह से 171 km नीचे आया.
EQ of M: 5.7, On: 19/01/2026 11:51:14 IST, Lat: 36.71 N, Long: 74.32 E, Depth: 171 Km, Location: Leh, Ladakh.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/aM3LeQCF8Y— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 19, 2026
किसी नुकसान की खबर नहीं
नुकसान या किसी के हताहत होने की तुरंत कोई खबर नहीं है. लोकल अधिकारी हालात पर करीब से नज़र रख रहे हैं और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर आफ्टरशॉक्स के खतरे को देखते हुए.
हाई अलर्ट पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम
हिमालय के भूकंप वाले इलाके में बसा लेह-लद्दाख इलाका अलग-अलग इंटेंसिटी के भूकंप के लिए ज़्यादा संवेदनशील है. सावधानी के तौर पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
दिल्ली में भूकंप
इससे पहले, सोमवार सुबह दिल्ली में 2.8 मैग्नीट्यूड का कम इंटेंसिटी वाला भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, झटके सुबह करीब 8:44 बजे महसूस किए गए. भूकंप का एपिसेंटर नॉर्थ दिल्ली में था और यह 5 km की गहराई पर आया.
EQ of M: 2.8, On: 19/01/2026 08:44:16 IST, Lat: 28.86 N, Long: 77.06 E, Depth: 5 Km, Location: North Delhi, Delhi.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Qm15FGz2Pf— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 19, 2026
नेशनल कैपिटल में भूकंप का खतरा
यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि नेशनल कैपिटल में भूकंप आने का खतरा रहता है और यह देश के भूकंप के लिहाज से एक्टिव इलाकों के ज़ोन IV में आता है, जो दूसरी सबसे ऊंची कैटेगरी है.
हाल के सालों में दिल्ली-NCR में 4 मैग्नीट्यूड के कई भूकंप आए हैं. 2022 में दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में 4.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. यह एक हल्का भूकंप था लेकिन इससे राज्य को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. यह ध्यान देने वाली बात है कि US जियोलॉजिकल सर्वे के डेटा के मुताबिक दिल्ली में पिछले 10 सालों में 5 मैग्नीट्यूड से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है.