Live
Search
Home > देश > ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर ED का शिकंजा, सट्टेबाजी केस में सोनू सूद, युवराज सिंह समेत इन दिग्गज सितारों की संपत्ति जब्त

ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर ED का शिकंजा, सट्टेबाजी केस में सोनू सूद, युवराज सिंह समेत इन दिग्गज सितारों की संपत्ति जब्त

Online Betting Apps Case: ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, और एक्टर्स सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा की कुल ₹7.93 करोड़ की चल और अचल संपत्ति अटैच की है.

Written By: shristi S
Last Updated: December 19, 2025 23:05:36 IST

ED action on Online Betting Apps: ED ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग ऐप्स पर शिकंजा कस रहा है. एक बड़ी कार्रवाई में, ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, और एक्टर्स सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा की कुल ₹7.93 करोड़ की चल और अचल संपत्ति अटैच की है. यह कार्रवाई एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (2002) के तहत की है. यह कार्रवाई अवैध ऑफशोर बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet और इसके सरोगेट ब्रांड जैसे 1xBat और IxBat स्पोर्टिंग लाइन्स से संबंधित है.

अवैध बेटिंग और जुए का संचालन

ED की जांच में पता चला कि ये अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म भारत में बिना किसी अनुमति के अवैध बेटिंग और जुए की गतिविधियां चला रहे थे. ED की जांच में पाया गया कि इन सेलिब्रिटीज ने जानबूझकर विदेशी कंपनियों के साथ समझौते किए थे. इन समझौतों के तहत, उन्होंने इन अवैध ऐप्स का प्रमोशन किया. इसके बदले में उन्हें जो पैसा मिला, उसे भी विदेशी कंपनियों के जरिए रूट किया गया. ED का आरोप है कि यह अवैध बेटिंग से कमाए गए अपराध की कमाई के असली सोर्स को छिपाने के लिए किया गया था.

बिना कानूनी अनुमति के संचालन

ED ने अपनी जांच में पुष्टि की है कि 1xBet भारत में बिना किसी कानूनी अनुमति के काम कर रहा था. यह ऐप सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय युवाओं को बेटिंग के लिए लुभा रहा था. गौरतलब है कि 6 अक्टूबर, 2025 को ED ने इस मामले में क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. अब तक, क्रिकेट और मनोरंजन जगत के कई बड़े नाम इस घोटाले में फंस चुके हैं.

किस सेलिब्रिटी की कितनी संपत्ति जब्त

नाम पीएओ (PAO) के अनुसार कुर्की राशि
सोनू सूद   1,00,00,000
युवराज सिंह 2,50,00,000
शिखर धवन 4,55,00,000
मीरा रौतेला (उर्वशी रौतेला की मां)  2,02,66,464
मिमी चक्रवर्ती 59,00,000
सुश्री नेहा शर्मा  1,26,47,673.25
सुरेश रैना 6,64,08,180
रॉबिन उथप्पा  8,26,000
अंकुश हाजरा   47,20,000

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए चेतावनी

अपनी प्रेस रिलीज़ में, डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन (ED) ने सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को कड़ी चेतावनी दी है: गैर-कानूनी जुआ या बेटिंग प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना एक सज़ा वाला अपराध है, जिसमें इनडायरेक्ट और डायरेक्ट दोनों तरह के विज्ञापन शामिल हैं. आम लोगों को भी इन ऐप्स से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध विज्ञापन की तुरंत अधिकारियों को रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है.

MORE NEWS