India News (इंडिया न्यूज), ED Official Attack: पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमला मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने आज (बुधवार) आदेश दिया है। कोर्ट की ओर से मामले की जांच को सीबीआई (CBI) और पुलिस की संयुक्त एसआईटी (SIT) को सौंपा गया है।
टीम गठन करने का आदेश
हाई कोर्ट की ओर से इस मामले पर आदेश सुनाते हुए जल्द से जल्द एसआईटी टीम गठन करने को कहा गया है। बता दें कि ईडी की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि राज्य पुलिस इस मामले में ढिल दे रखी है। इस लिए मामले को बंगाल पुलिस से लेकर सीबाआई को दे दिया जाए।
ईडी का आरोप
इस हमले के बारे में ईडी ने बताया कि टीएमसी नेता शाजहां शेख के परिसर की तलाशी लेने जाने के दौरान हमला हुआ। जिसमें 3 अधिकारियों को चोट आई। इसके साथ हमारा पर्स, फोन लैपटॉप भी लूट लिया गया। उन्होंने बताया कि हजार लोगों ने जान लेने के ईरादे से हमला किया था। बता दें कि इस घटना के बाद नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी।
Also Read:
- Ram Mandir: आज मंदिर में रामलला का आगमन, जानें किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम
- Ram Mandir: रामलला की बाकी दो मूर्तियां भी राम मंदिर के गर्भगृह में ही होगी विराजमान, जानें ट्रस्ट ने क्या कहा
- RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए 3 परीक्षाओं के शेड्यूल, जानें अपडेट