ADVERTISEMENT
होम / देश / ED Raid: गुरुग्राम में IDF ग्रुप पर ईडी की रेड, जानें क्या है मामला

ED Raid: गुरुग्राम में IDF ग्रुप पर ईडी की रेड, जानें क्या है मामला

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 25, 2023, 4:18 pm IST
ADVERTISEMENT
ED Raid: गुरुग्राम में IDF ग्रुप पर ईडी की रेड, जानें क्या है मामला

ED Raid

India News (इंडिया न्यूज), ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को गुरुग्राम के एक प्रमुख रियल एस्टेट समूह डीएलएफ (IDF) पर छापा मारा है। डीएलएफ पर ये छापा बिल्डर-सुपरटेक ग्रुप के खिलाफ पैसे की जांच के सिलसिले में की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की ये छापेमारी शनिवार सुबह समाप्त हुई। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की। हालांकि एजेंसी ने अपनी सुपरटेक जांच में डीएलएफ की सटीक भूमिका का खुलासा नहीं किया।

बता दें कि सुपरटेक के चेयरमैन राम किशोर अरोड़ा को ईडी ने जून में घर खरीदारों को धोखा देने और निवेशकों और बैंकों से लिए गए पैसे को इधर-उधर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में एजेंसी ने जुलाई में ईडी (ED) ने कहा था कि सुपरटेक ग्रुप के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये की भारी मात्रा में फंड की हेराफेरी की गई और वे ग्राहकों को समय पर फ्लैटों का कब्जा देने के लिए अपने सहमत दायित्वों का पालन करने में विफल रहे।

ईडी ने क्या कहा?

ईडी ने इस पर दावा किया कि इसमें दावा किया गया है कि सुपरटेक समूह ने 2013-14 में गुरुग्राम में जमीन खरीदने के लिए ग्राहकों और घर खरीदारों से प्राप्त 440 करोड़ रुपये अत्यधिक ऊंची कीमतों पर निकाल लिए, जबकि नोएडा में उनकी पहले से वादा की गई परियोजनाएं पूरी नहीं हुईं।

ये है आरोप

आरोप है कि इस नई अधिग्रहीत भूमि पर एक नई परियोजना शुरू की गई और सैकड़ों घर खरीदारों से पहले ही राशि लेकर एकत्र की गई और बैंकों/एनबीएफसी से लोन लिया गया। जो एनपीए बन गया और बैंकों द्वारा इसे ‘धोखाधड़ी’ घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

EDEnforcement DirectorateMoney LaunderingMoney Laundering CasePMLAPrevention of Money Laundering ActSupertech

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT