India News (इंडिया न्यूज़), ED Raid In Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिन सोमवार, 21 अगस्त को कोलकाता में हुई प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ED की छापेमारी को लेकर केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोला है। तृणमूल (TMC) नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर काम कर रही हैं।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको एक साथ लेकर चलने की बात करते हैं। साथ ही विपक्ष शासित राज्यों को अपना निशाना बनाते हैं। कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समारोह के आयोजकों के साथ एक बैठक में ये बातचीत की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हमारे लोगों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। कल भी सारी रात हुआ। किसी ने मुझे नहीं बताया। मुझे एक वकील से इसका पता चला। लड़का (अभिषेक बनर्जी) परसों ही घर आया था। अचानक वे (ईडी) चार, 5 जगहों पर पहुंच गए। मुझे बताया गया कि वे सुबह 6 बजे घर से निकले।” कोयला स्मग्लिंग घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।
अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। वहीं TMC के कई अन्य नेता भी केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच के चलते जेल पहुंच गए हैं। ममता बनर्जी इसे लेकर केंद्र पर हमलावर रही हैं और उन पर कार्रवाई करने का आरोप लगाती रही हैं। ममता बनर्जी ने मंगलवार को हुई बैठक में कहा, “अगर कोई मेरे घर आता है या मैं आपके घर पुलिस भेजती हूं। कानून क्या कहता है? उनके पास वारंट होना चाहिए। वे घर में लोगों को बताएंगे कि क्यों आए हैं। अगर रेड हो रही है तो वहां और लोग भी होंगे।”
एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएम बनर्जी ने कहा, “वे घरों में ताला तोड़कर घुस रहे हैं। कोई जानकारी नहीं दे रहे। अगर कोई घर पर नहीं है और घर बंद है। यहां तक कि अगर कोई चाय बनाने के लिए भी है तो उसे घर से बाहर निकाल रहे हैं। अंदर जाने के बाद कोई गवाह नहीं है।” उन्होंने कहा, “इस बात की क्या गारंटी हो सकती है कि आप कोई विस्फोटक नहीं रख रहे हैं। आप घर में बंदूक नहीं रख रहे हैं या आप एक बक्से में करोड़ों रुपये नहीं ले जा रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “आप इस तरह देश नहीं चला सकते। हम एक आजाद देश के नागरिक हैं। जब प्रधानमंत्री विदेश में होते हैं तो दावा करते हैं कि वह सभी को साथ लेकर चलते हैं और जरा विपक्ष शासित राज्यों को देखिए। वे चीटी काटने जैसी छोटी घटना की भी जांच कर रहे हैं।”
बता दें कि स्कूलों में कथित रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने बीते दिन सोमवार को (ED Raid In Kolkata) कोलकाता और उसके आसपास कई जगहों पर छापेमारी की थी। पार्टी के कई सदस्य कथित भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में सीबीआई या ईडी की हिरासत में हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)Himchal News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर…
Russian Army Leaving Syria: सीरिया से बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद रूस…
India News (इंडिया न्यूज), Maheshwar Singh: बिहार के निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की…
India News (इंडिया न्यूज), Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा की महानगर मंत्री…