संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
India News (इंडिया न्यूज), ED Raid on Amanatullah: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए एक दावा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं पर 2024 तक छापेमारी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है। ED के पास अजित पवार का केस था। एकनाथ शिंदे पर ED का केस था, कई नेता जेल जाने वाले थे, क्या ED उनके पास जा रही है? जो विपक्ष में है उनके पास ED, CBI, IT जाती रहेगी। ये चलता रहेगा।”
#WATCH मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “विपक्ष के प्रमुख नेताओं पर 2024 तक छापेमारी जारी रहेगी। महाराष्ट्र में 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है… ED के पास अजित पवार का केस था। एकनाथ शिंदे पर ED का केस था, कई नेता जेल जाने वाले थे, क्या ED उनके पास जा रही… https://t.co/PcIKexYoa5 pic.twitter.com/joO73WQHXb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
बता दें कि मंगलवार (10 अक्टूबर) की सुबह आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की टीम पहुंची है। आप विधायक के घर ED ने ये रेड मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पिछले साल अमानतुल्लाह उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले को आधार बनाकर डाली गई है।
अमानत उला खान पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है, और इस मामले को लेकर पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली में अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर रेड की थी। एन्टी करप्शन ब्यूरो की इस रेड में के 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल, और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।
गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा संसद संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी की गई थी। हालांकि संजय सिंह के अवास पर हुई ये छापेमारी आबकारी मामले में की गई थी। लगभग 10 घंटे चली इस जांच के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.