India News (इंडिया न्यूज़), Eid-ul-Fitr 2024: भारत में मंगलवार (9 मार्च) को ईद का चांद नही दिखा, जिसकी वजह से अब ईद उल फित्र का त्योहार 11 अप्रैल यानी गुरुवार को मनाया जाएगा। पूरी दुनिया में ईद की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भारत में 11 अप्रैल को शव्वाल के महीने की शुरुआत से एक दिन पहले रमजान का 30वां और आखिरी रोजा रखा जाएगा। दिल्ली की जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के इमाम ने मंगलवार (9 अप्रैल) को कहा कि शव्वाल का चांद आज नहीं हुआ। उन्होंने ऐलान किया कि भारत में ईद गुरुवार को मनाई जाएगी। खैर देश के कुछ राज्यों में ईद गुरुवार नहीं, बल्कि बुधवार (10 अप्रैल) को मनाई जाएगी।
बता दें कि, जहां पुरे देश में गुरुवार (11 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी। वहीं, केरल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार (10 अप्रैल) को ही ईद मनाई जाएगी।दरअसल इन राज्यों में सऊदी अरब के हिसाब से ही ईद मनाई जाती है। केरल के कोझिकोड के मुख्य काजी सफीर सकाफी, काजी मोहम्मद कोया जमामुल लाइली और केरल के हलाल कमेटी के चेयरमैन एम मोहम्मग मदनी ने इसका ऐलान किया। कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने ऐलान करते हुए कहा कि यहां भी शव्वाल का चांद देख लिया गया है। लद्दाख में जमीअत उल उलमा इसना अशरिया ने भी 10 अप्रैल को ही ईद मनाने का ऐलान किया है।
बता दें कि, लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने कहा कि मंगलवार (9 अप्रैल) को ईद का चांद नहीं दिखा। मुस्लिम धर्म गुरु ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया कि चांद आज नजर नहीं आने की वजह से ईद अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। अब ईद उल फित्र को लेकर भारत के तमाम बाजारों में रौनक नजर आ रही है। मुस्लिम समुदाय के लोग कपड़ों से लेकर बच्चों के लिए तोहफों तक की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। देशभर में ईद उल फित्र को लेकर उत्साह दिखाई पड़ रहा है।
Peter Higgs Dies: भौतिक वैज्ञानिक पीटर हिग्स का 94 वर्ष की आयु में निधन, गॉड पार्टिकल का किया था खोज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.