India News (इंडिया न्यूज), Election 2023: पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को वेटिंग होगी, तो वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मिज़ोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। जिसके बाद सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
ऐसे में सवाल उठता है कि चुनावी राज्यों में अबकी बार किसकी सरकार बनेगी? इसी सवाल का जबाव जानने के लिए इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 6 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।
- सवाल- क्या 5 राज्यों के चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दलों का अंदरुनी घमासान बढ़ेगा?
- जवाब-
- सवाल- 5 राज्यों के चुनावी सेमीफाइनल में आपके लिहाज़ में किसका पलड़ा भारी है?
- जवाब-
- सवाल- क्या मध्यप्रदेश में एंटी-इनकमबेंसी का नुक़सान बीजेपी को होगा?
- जवाब-
- सवाल- क्या राजस्थान में एंटी-इनकमबेंसी का नुक़सान अशोक गहलोत को होगा?
- जवाब-
- सवाल- बीजेपी 5 राज्यों में मोदी को चेहरा बनाकर चुनावी अखाड़े में उतर रही है, इसका क्या असर होगा?
- जवाब-
- सवाल- क्या छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल दूसरी बार कांग्रेस की झोली में जीत डाल पाएंगे?
- जवाब-
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल arushi.sri136@gmail.com पर भेजिए।
Also Read:
- Israel-Hamas War: पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री से फोन पर की बात, कहा-कठिन समय में भारत है साथ
- Israel-Hamas war: हमास ने कितने लोगों को बनाया बंधक और इजरायल के पास बचे हैं क्या विकल्प?