India News (इंडिया न्यूज़), Election Commission Meeting: देश के पांच राज्यों में चुनाव होना है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। अब इन राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान किसी भी वक्त किया जा सकता है। चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग द्वारा कल (शुक्रवार) को पर्यवेक्षकों की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए योजना बनाई जा सकती है।
यह बैठक कल (शुक्रवार) को पूरे दिन चलने की संभावना है। जिसमें पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षक शामिल होंगे। इसका उद्देश्य चुनाव को लेकर रणनीति बनाना है। साथ ही इस बैठक में चुनावों को सुचारु और सुव्यवस्थित रुप से करवाने के मुद्दे पर तैयारी की जा सकती है। चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने में लगा है कि इन चुनावों में किसी भी तरीके का कोई असामान्य गतिविधियां ना हो और आदर्श संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो सके।
पांच राज्यों में से चार राज्यों (राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है। वहीं तेलंगाना में तैयारियों को लेकर जायजा लिया जा रहा है। जिसके बाद चुनाव के तारीखों का एलान किया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहाना है कि नवंबर से दिसंबर महीने की बीच छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में चुनाव हो सकता है।
बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को समाप्त हो जाएगा। वहीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 के अलग-अलग तारीखों पर खत्म होना है। मिजोरम में अभी मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। वहीं तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), मध्य प्रदेश में भाजपा और छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में बी कांग्रेस की सरकार सत्ता में काबिज है।
Also Read:
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…