Election Commission: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. आयोग ने कहा कि किसी भी वोटर का नाम ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता. चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी के सभी आरोप आधारहीन और गलत है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि वोट रद्द करने से पहले मतदाताओं को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाता है. आयोग ने कहा कि अगर किसी का नाम हटाया जाता है तो जिला मजिस्ट्रेट (DM) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को शिकायत भेजी जानी चाहिए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अनजान नंबरों का इस्तेमाल करके वोट हटाए गए.
कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक नंबर इस्तेमाल करने से 10 से 12 नंबर कट गए. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी किसी का नाम मतदाता सूची से नहीं हटा सकता. आयोग के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. चुनाव आयोग ने आलंद निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों का भी जवाब दिया है. आयोग ने कहा कि इस मामले का हमने संज्ञान लिया था और इस मामले में इलेक्शन कमिशन ने खुद एफआईआर कराई थी.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
Rahul Gandhi ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के गढ़ कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र (Aland constituency) में 6000 से ज़्यादा वोट ऐसे मतदाताओं के नाम से काटे गए जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी. गांधी ने कहा किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट काटे गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है. उन्होने कहा कि बस इतनी बात हुई कि इन 6,018 वोटों को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया.
उन्होंने कहा कि बूथ अधिकारी ने देखा कि उनके चाचा का वोट हटा दिया गया है, इसलिए उन्होंने जांच की कि उनके चाचा का वोट किसने हटाया और उन्हें पता चला कि वोट हटाने वाला उनका पड़ोसी था. उन्होंने अपने पड़ोसी से पूछा लेकिन पड़ोसी को इसकी जानकारी नहीं थी. यानी न तो जिस व्यक्ति ने वोट डिलीट किया और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ, दोनों को इस बारे में कुछ पता था. किसी और ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया.
गांधी ने उस वोटर को भी पेश किया जिसका नाम इस्तेमाल करके वोट हटाने के लिए आवेदन देने में किया था. वहीं जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे वे भी मौजूद थे.
कई राज्यों में पाई गई अनियमितताएं
कांग्रेस नेता ने आगे आरोप लगाया कि राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में भी इसी तरह की अनियमितताएं पाई गईं. गांधी ने कहा महाराष्ट्र के राजुरा में 6815 लक्षित मतदाताओं के नाम जोड़े गए.उन्होने कहा अलंद में हमने नाम हटाए गए वहीं राजुरा मेंनाम जोड़े गए लेकिन मूल विचार वही है. यही व्यवस्था ऐसा कर रही है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी यही हो रहा है और हमारे पास इसके सबूत हैं.
चुनाव आयोग पर हमला जारी रखेंगे-राहुल गांधी
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा है कि वे चुनाव आयोग पर हमला जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि अभी जो हमने पेश किया है. वे हाइड्रोजन बम नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हर बात पूरी सच्चाई के साथ कहता हूं और दावे के पीछे सबूत का आधार होता है. उन्होंने आगे कहा कि अपनी टीम को पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं और अगर दावे सच साबित हुए तभी वह मंच पर आएंगे. गौरतलब है कि जब राहुल गांधी ने पहले भी आरोप लगाए थे. तब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत पूरी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.