होम / Election Commission to Priyanka Gandhi: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है मामला

Election Commission to Priyanka Gandhi: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है मामला

Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 14, 2023, 11:25 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),Election Commission to Priyanka Gandhi: चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने के मामले में भेजा गया है। नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ”आयोग को दिनांक 10.11.2023 (प्रतिलिपि संलग्न) के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित बयान दी गई है। जो जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की क्षमता रखता है।’

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने

बता दें कि इस नोटिस में उस प्रियंका गांधी के उस भाषण के बारे में कहा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ”मोदी जी जो यह बीएचईएल था। जिससे हमें रोजगार मिलते थे। जिससे देश आगे बढ़ रहा था। इसका आपने क्या किया? किसको दे दिया? बताएं मोदी जी किसको दे दिया? अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया?” जारी किए गए नोटिस में चुनाव आयोग की तरफ से 16 नवंबर, 2023 को 20:00 बजे तक प्रियंका गांधी को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी पूछा गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आपके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

क्या कहा चुनाव आयोगा ने

नोटिस के साथ चुनाव आयोग का कहना है कि ”आम तौर पर जनता वरिष्ठ नेता का मानती है। वह भी एक राष्ट्रीय पार्टी के स्टार प्रचारक की ओर से दिए गए बयान सच माने जाते हैं। ऐसे में अपेक्षा की जाती है कि नेता के पास उसकी ओर से दिए गए बयानों की जानकारी हो और उसके पास तथ्यात्मक आधार भी हो। जिससे की मतदाताओं को गुमराह करने की कोई संभावना न रहे।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi: दिल्ली कोर्ट ने पीएम मोदी पर किसी भी चुनाव लड़ने पर 6 साल का प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को किया खारिज
X Down in India: 5 दिन के अंदर दूसरी बार डाउन हुआ एक्स, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन-Indianews
Kangana Ranaut ने रामायण में Ranbir Kapoor को भगवान राम के रूप में साइन करने पर की आलोचना, नितेश तिवारी पर किया कटाक्ष -Indianews
आम चुनाव 2024, दूसरे चरण के बाद भी कंफ्यूजन
PM Modi:अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से पीएम मोदी ने की मुलाकात-Indianews
Vampire Facial: खूबसूरत बनने की चाहत ने ली तीन महिलाओं की जान, फेशियल बनी मौत की वजह- indianews
दोबारा पिता बनेंगे MS Dhoni, वाइफ साक्षी धोनी ने मैच के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा, लिखी ये बात -Indianews
ADVERTISEMENT