India News(इंडिया न्यूज),Election Commission to Priyanka Gandhi: चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने के मामले में भेजा गया है। नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ”आयोग को दिनांक 10.11.2023 (प्रतिलिपि संलग्न) के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित बयान दी गई है। जो जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की क्षमता रखता है।’
बता दें कि इस नोटिस में उस प्रियंका गांधी के उस भाषण के बारे में कहा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ”मोदी जी जो यह बीएचईएल था। जिससे हमें रोजगार मिलते थे। जिससे देश आगे बढ़ रहा था। इसका आपने क्या किया? किसको दे दिया? बताएं मोदी जी किसको दे दिया? अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया?” जारी किए गए नोटिस में चुनाव आयोग की तरफ से 16 नवंबर, 2023 को 20:00 बजे तक प्रियंका गांधी को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी पूछा गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आपके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।
नोटिस के साथ चुनाव आयोग का कहना है कि ”आम तौर पर जनता वरिष्ठ नेता का मानती है। वह भी एक राष्ट्रीय पार्टी के स्टार प्रचारक की ओर से दिए गए बयान सच माने जाते हैं। ऐसे में अपेक्षा की जाती है कि नेता के पास उसकी ओर से दिए गए बयानों की जानकारी हो और उसके पास तथ्यात्मक आधार भी हो। जिससे की मतदाताओं को गुमराह करने की कोई संभावना न रहे।”
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…