होम / देश / नए संसद में 18 दिसंबर को पहली बार हुई इलेक्ट्रोनिक वोटिंग,आइए जानते हैं कि क्या है नए संसद में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग प्रोसेस

नए संसद में 18 दिसंबर को पहली बार हुई इलेक्ट्रोनिक वोटिंग,आइए जानते हैं कि क्या है नए संसद में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग प्रोसेस

By: Manohar Prasad Kesari

• LAST UPDATED : December 17, 2024, 6:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नए संसद में 18 दिसंबर को पहली बार हुई इलेक्ट्रोनिक वोटिंग,आइए जानते हैं कि क्या है नए संसद में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग प्रोसेस

New Parliament

India News (इंडिया न्यूज),Electonic Voting: नए संसद भवन के लिए मंगलवार 18 दिसंबर 2024 के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। अत्याधुनिक सुविधाओं और सेफ्टी से युक्त लोकसभा में पहली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग का इस्तेमाल किया गया, मौका था वन नेशन वन इलेक्शन के लिए कंस्टीट्यूशन बिल 2024 के इंट्रोडक्शन का।

अरविंद केजरीवाल और विंजेंद्र गुप्ता को दिल्ली HC का नोटिस, अगली सुनवाई फरवरी 2025 में

दरअसल, जब संसद के निम्न सदन में इस बिल को लेकर जेपीसी गठन की मांग उठ रही थी, तब, विपक्ष ने इस बिक की स्वीकारता को लेकर विभाजन की मांग की और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग प्रोसेस अपनाया गया। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने आदेश के बाद सदन के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने सांसदों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी। इनके मुताबिक, गोन (gone) के साउंड के बाद वोटिंग शुरू की जाती है। गोन साउंड से पहले बटन दबाने के बाद आपकी वोटिंग मान्य नहीं होगी।

इसके लिए, सांसदों के मेज पर मल्टी मीडिया डिवाइस कोड सेफ्टी लेफ्ट साइड में और राइट साइड में तीन तीन अलग अलग रंगों (हरा, लाल और पीला ) बटन होते हैं। इन तीनों बटन के अलग अलग मायने होते हैं। हरा बटन का मतलब और लाल बटन का मतलब वोटिंग में भाग नहीं लेना होते हैं, लेकिन, सांसदों को मतदान के लिए बटनों को एक साथ दबाना अनिवार्य है, नहीं तो वोट कैंसिल हो जाएंगे।हालांकि, लोकसभा में मंगलवार को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हुई, इसलिए, कुछ सांसदों को गलतफहमी हुई या वो अपनी राय बदलना चाहे तो उनको पर्ची से मतदान करने की इजाजत दी गई।
वैसे महासचिव उत्पल कुमार सिंह के मुताबिक , संसद सदस्यों को कंफ्यूजन होने पर वो पर्ची का इस्तेमाल कर सकते हैं।साथ ही, सांसद अपने मेज पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर रिजल्ट भी देख सकते हैं मल्टी मीडिया डिवाइस के माध्यम से।

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर किया हमला, बोले- पिछले 2 साल में..

Tags:

electronic voting process

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT