संबंधित खबरें
Earthquake In Assam:असम में आया 4.8 तीव्रता का भूकंप, जान-माल के नुकसान की अभी खबर नहीं
मौसम ने बदल ली करवट, जनवरी में ही घनी धुप की सौगात, ठंड हुई फीकी, जाने वेदर अपडेट
Petrol-Diesel Latest Price : दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में नहीं हुआ कीमतों में कोई भी बदलाव, घर से निकलने से पहले प्राइस पर डाल लें एक नजर
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
Elon Musk New Jet: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों दुनिया भर में चर्चा में हैं। बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ी डील की है। दरअसल, ट्विटर के नए बॉस ने अपने लिए एक महंगे और लग्जरी जेट का ऑर्डर दिया है। जी हां, इस प्राइवेट जेट की कीमत 78 मिलियन डॉलर या करीब 6 अरब रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (Space X) और ट्विटर (Twitter) जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क प्राइवेट जेट के काफी बड़े फैन हैं और अब अपने विमानों के कलेक्शन में एक और लग्जरी विमान को जोड़ने का मन बनाया है। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अपने लिए एक गल्फस्ट्रीम G700 जेट आर्डर किया है।
बताया जा रहा है कि G700 गल्फस्ट्रीम लग्जरी और एकदम नया जेट है। ये विमान अक्टूबर 2019 में ही लॉन्च हुआ था। दरअसल, एलन मस्क रेग्युलर विमानों से ही यात्राएं करते हैं। उन्होंने G650ER जेट के ज़रिए करीब 1,50,000 मील का सफर तय किया था। हालांकि, अभी तक एलन मस्क या फिर उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि Gulfstream के सबसे नए विमानों में से एक G700 अपनी खासियतों और लग्जरी सुविधाओं को लेकर चर्चा में है। हालांकि, इसे उड़ाने का खर्च भी बेहद ज्यादा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे करीब 400 घंटे उड़ाने पर 3.5 मिलियन डॉलर का खर्च आता है। इसमें 19 लोगों के बैठने की जगह है। इसके अलावा इंटरटेन्मेंट सूइट और डाइनिंग एरिया शामिल है।
जानकारी के अनुसार, इसकी लंबाई 109 फीट 10 इंच और ऊंचाई 25 फीट पांच इंच है। इसकी अधिकतम रेंज 7,500 समुद्री मील है और ये जेट Georgia से Geneva की दूरी 7 घंटे 37 मिनट में पूरी करता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई सिस्टम, 20 खिड़कियां और दो बड़े शौचालय भी हैं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.