अब स्पेस में जाने के लिए एस्ट्रोनॉट बनना जरूरी नहीं
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Elon Musk SpaceX Mission: अब आम लोग भी अंतरिक्ष की यात्रा पर जा सकते हैं। दुनियाभर के सांइटिस्ट अंतरिक्ष को आम आदमी की पहुंच तक लाने के लिए प्रयत्नशाील हैं। इसी कड़ी में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स नया प्रयोग करने जा रही है जो इतिहास में अपनी अलग जगह बनाएगा। सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर को एलन मस्क की कंपनी SpaceX पहले आल-सिविलियन क्रू को स्पेस में भेज रही है। इंस्पिरेशन 4 नाम के मिशन में 4 लोग अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे। हैरानी की बात यह है कि ये सभी आम लोग हैं। इन सब लोगों कोई भी एस्ट्रोनॉट नहीं है। फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से 15 सितंबर कोे यह स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। अभी तक आधिकारिक तौर पर कंपनी ने लॉन्चिंग का टाइम नहीं बताया है। वहीं बताया जा रहा है कि स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करने का आखिरी फैसला मौसम की स्थिति को देखकर किया जाएगा।
मिशन के जरिये 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई जाएगी: मिशन की फंडिंग का सारा काम बिलेनियर जेयर्ड इसाकमैन कर रहे हैं। बताया गया है कि जेयर्ड ने मिशन की सफलता के लिए खुद के पास से पैसा दिया है और बसा हुआ फंड चैरिटी फंडिंग के जरिए भी जुटाया है। मिशन के जरिये 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने का लक्ष्य है। जिन रुपयों को अमेरिका के टैनेसी में सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए दान दिया जाएगा। वहीं इसाकमैन ने घोषणा की है कि अस्पताल को चैरिटी के लिए आधी रकम वह स्वयं देंगे। वहीं मिशन के जरिये कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए कैंसर सर्वाइवर सेंट जूड को स्पेस मिशन टीम का हिस्सा बनाया गया है।
स्पेस मिशन के सभी सदस्य नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनोट्स का ग्रुप हैं। जो पहले कभी अंतरिक्ष में नहीं गए। इस मिशन से पहले ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप ने भी प्राइवेट स्पेस टूरिज्म की शुरूआत की थी लेकिन वह एज आफ स्पेस तक ही गए थे। ऐल्न मस्क के मुताबिक उनका यह मिशन तीन दिन का है। जिसमें दो ट्रेंड पायलट हैं।
Also Read : एलन मस्क ने सोते हुए पप्पी के साथ शेयर की फोटो, क्रिप्टोकरंसी में आया उछाल
India News (इंडिया न्यूज़),Kanpur Crime: यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर-इटावा हाईवे पर जाजमऊ क्षेत्र…
Cow Meat Smuggling In Greater Noida: फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मांस को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Padayaatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम…
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…