India News(इंडिया न्यूज),Emergency Alert: इन दिनों भारत सरकार Emergency Alert सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है। जिसकी टेस्टिंग के लिए कई यूजर्स के फोन पर मैसेज आते है। जिस वक्त मैसेज आया, उस वक्त फोन में काफी तेज साउंड आया था, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है। यह इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है। बता दें कि, इसे भारतीय आपदा प्रबंधन के द्वारा (National Disaster Management Authority) तैयार किया जा रहा है। इन मैसेज को इमरजेंसी के वक्त अलर्ट भजेने के लिए किया जाएगा।
सरकार ने सिस्टम को टेस्ट करने के लिए जियो और बीएसएनल यूजर्स को दोपहर 1.30 बजे मैसेज भेजा था। C-Dot के जरिए इस मैसेज को भेजा गया था। इसके तुरंत बाद एक और मैसेज भेजा गया जिसमें लोगों को बताया गया कि एक सिर्फ एक टेस्ट मैसेज था. C-DOT के मुताबिक, अलग-अलग जगह में इसी तरह की टेस्टिंग की जाएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस Emergency Alert का मुख्य उद्देश्य है कि, आपातकालीन चेतावनी प्रणाली और सेल ब्रॉडकास्टिंग प्रणाली की क्षमताओं की जांच और उनके प्रभाव की जांच की जाए. सी-डॉट के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में यह तकनीक विदेशी विक्रेता के द्वारा प्रदान की जा रही है, इसलिए सी-डॉट इस प्रणाली को स्वदेशी रूप में विकसित कर रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि ‘सेल ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी’ पर वर्तमान में काम चल रहा है और इसे ‘नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी’ (NDMA) द्वारा लागू किया जाएगा। इस तकनीक का वर्तमान में जियो और बीएसएनएल पर टेस्टिंग किया गया है।
ये भी पढ़े
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…