India News(इंडिया न्यूज),Emergency Alert: इन दिनों भारत सरकार Emergency Alert सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है। जिसकी टेस्टिंग के लिए कई यूजर्स के फोन पर मैसेज आते है। जिस वक्त मैसेज आया, उस वक्त फोन में काफी तेज साउंड आया था, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है। यह इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है। बता दें कि, इसे भारतीय आपदा प्रबंधन के द्वारा (National Disaster Management Authority) तैयार किया जा रहा है। इन मैसेज को इमरजेंसी के वक्त अलर्ट भजेने के लिए किया जाएगा।
सरकार ने सिस्टम को टेस्ट करने के लिए जियो और बीएसएनल यूजर्स को दोपहर 1.30 बजे मैसेज भेजा था। C-Dot के जरिए इस मैसेज को भेजा गया था। इसके तुरंत बाद एक और मैसेज भेजा गया जिसमें लोगों को बताया गया कि एक सिर्फ एक टेस्ट मैसेज था. C-DOT के मुताबिक, अलग-अलग जगह में इसी तरह की टेस्टिंग की जाएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस Emergency Alert का मुख्य उद्देश्य है कि, आपातकालीन चेतावनी प्रणाली और सेल ब्रॉडकास्टिंग प्रणाली की क्षमताओं की जांच और उनके प्रभाव की जांच की जाए. सी-डॉट के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में यह तकनीक विदेशी विक्रेता के द्वारा प्रदान की जा रही है, इसलिए सी-डॉट इस प्रणाली को स्वदेशी रूप में विकसित कर रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि ‘सेल ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी’ पर वर्तमान में काम चल रहा है और इसे ‘नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी’ (NDMA) द्वारा लागू किया जाएगा। इस तकनीक का वर्तमान में जियो और बीएसएनएल पर टेस्टिंग किया गया है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…