India News (इंडिया न्यूज़), Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के दस्सल इलाके मे आज शुक्रवार को मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। शुक्रवार, 2 जून को यह ऑपरेशन तड़के शुरू हुआ था। इसके अलावा 2-3 आतंकियों को भी घेरे जाने की की खबर सामने आई है। इससे पहले मई में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ यहां पर मुठभेड़ हो गई थी। इस एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हो गए थे।
एक आतंकी के ढेर होने की सूचना
दरअसल, सुरक्षाबलों को शुक्रवार तड़के ये सूचना प्राप्त हुई कि राजौरी के दस्सल इलाके में आंतकवादी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को आते देखा तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक आतंकी के ढेर होने की सूचना सामने आई है। इसके साथ ही पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने सील कर दिया है।
अमरनाथ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसके चलते बीते दिन गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Also Read: सुहावने मौसम के साथ हुई जून की शुरुआत, कल से खत्म हो जायेगा बारिश का दौर, तीखी गर्मी से होगा सामना