- तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने कर दी थी फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। जानकारी अनुसार दोपहर को सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे कि इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी और अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने पुलवामा के मित्रिगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
इस हमले में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : एक तरफ कोयले की कमी तो दूसरी तरफ बढ़ रही बिजली की मांग, जानें क्या है
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच समय हो सकता है कम, जानें कितना मिलेगा समय?
यह भी पढ़ें : जैश-ए-मोहम्मद ने स्टेशन मास्टर को फिर भेजा धमकी भरा पत्र, जिहादियों के बदले में इन्हें उड़ाने की दी धमकी…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube