Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी जंगल में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि बीते दिन 5 मई को हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 5 जवान शहीद हो गए थे। वहीं दूसरी ओर बारामूला के करहामा कुंजर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। साथ ही अन्य आतंकियों की खोज के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

3 मई से चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

आपको बता दें कि 3 मई से राजौरी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसके बाद आतंकवादियों ने घात लगाकर 4 मई को विस्फोट कर दिया था। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। फिलहाल इस पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं। यह आतंकी हमला उस वक्त हुआ जब पाकिस्तान और चीन समेत कई देशों के विदेश मंत्री भारत में SCO की बैठक के लिए मौजूद थे। जिसके चलते इसे पाक की बड़ी साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए हमले में ये आतंकी शामिल थे। इन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह घेर रखा हुआ है। हालांकि, इन आतंकियों के ब्लास्ट में 5 मई को सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।

Also Read: Manipur Violence: हथियारबंद हमलावरों ने की CRPF के कोबरा कमांडो की गोली मारकर हत्या, आयकर विभाग के अधिकारी की भी मौत