ADVERTISEMENT
होम / देश / EPFO Latest News 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खातों में आया ब्याज

EPFO Latest News 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खातों में आया ब्याज

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : January 22, 2022, 2:46 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

EPFO Latest News 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खातों में आया ब्याज

EPFO Latest News

EPFO Latest News

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

EPFO Latest News : नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) के लिए 24.07 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.50 फीसदी के दर से ब्याज (PF Interest) जमा कर दिया है। इसकी जानकारी EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है।

ऐसे चेक करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस (How to Check PF Account Balance)

1. SMS के जरिए पता कर सकते हैं बैलेंस
ईपीएफओ के पास अगर आपका यूएएन नंबर रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी 3 अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा। (EPFO Latest News)

पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो। ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।

2. missed calls के जरिए जानें बैलेंस मिनटों में
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही। ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस-

  • ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
  • ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
  • यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

3. आप चाहे तो Umang ऐप से कर सकते हैं बैलेंस चेक
आप उमंग ऐप के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितना ब्याज ट्रांसफर हुआ है। आपको सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद में सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें। (EPFO Latest News)

Also Read : EPFO E-Nomination Process अब बिना ई-नॉमिनेशन नहीं कर पाएंगे बैलेंस चेक

Also Read : Good News for PF Holders 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खातों में आया ब्याज

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT