संबंधित खबरें
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
India News (इंडिया न्यूज),Mumbai 26/11 terror attack anniversary: भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले की तुलना इजराइल पर हमास के हमले से की और इसे भयानक घटना बताया। इजराइली दूत ने आतंकवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराया और कहा कि हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा भारत के साथ खड़ा है।
मुंबई आतंकी हमले की तुलना 7 अक्टूबर को इजराइल में हमास आतंकवादियों के अचानक हमले से करते हुए गिलोन ने कहा कि ये भयानक घटना थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का उद्देश्य न केवल हत्या करना है, बल्कि जीवित बचे लोगों में दहशत पैदा करना, उन्हें डराना होता है। मुंबई हमलों में भी यही हुआ। वे (आतंकी) दहशत चाहते थे , वे इसे प्रसारित करना चाहते थे, बिल्कुल हमास की तरह।
#NeverForget2611 | #WATCH | On the 26/11 Mumbai terror attacks' anniversary, Israel's Ambassador to India, Naor Gilon says, "It's a horrendous phenomena when people come into your safe haven, to your houses in Mumbai to disrupt the life, to create panic. They wanted panic, they… pic.twitter.com/VUE495Xb3C
— ANI (@ANI) November 26, 2023
इज़राइल और हमास का युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था। फिलिस्तीन के गाजा को नियंत्रित करने वाले आतंकी समूह हमास के आतंकी दक्षिणी इज़राइल में घुस गए थे। हमास के हमले में अब तक 1200 इजराइली मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। वहीं, हमास के आतंकियों के हमले के बाद इजराइल ने भी 7 अक्टूबर को ही जवाबी कार्रवाई शुरू की। हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र में मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक, इजराइल की ओर से किए गए हमलों में अब तक 15 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
आज मुंबई 26/11 के भयावह आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी है। भारत में इजराइल के दूत गिलोन ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई अगर या मगर नहीं है और हम सब मिलकर इस खतरे को खत्म करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों के साथ हैं, जब भी आपलोगों को हमारी जरूरत होगी, हम आपके साथ होंगे।
#NeverForget2611 | #WATCH | On 26/11 Mumbai terror attacks' anniversary, Israel's Ambassador to India, Naor Gilon says, "Each country has its watershed event. We have all suffered terrorism for ages and we still suffer – 9/11 for the US, 26/11 for India and 7th October for us.… pic.twitter.com/CiyPH7tetv
— ANI (@ANI) November 26, 2023
बता दें कि मुंबई हमले के दौरान मारे गए 166 लोगों में छह यहूदी भी शामिल थे। हाल ही में, इज़राइल ने आधिकारिक तौर पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
26 नवंबर, 2008 को 10 आतंकवादियों के एक समूह ने मुंबई की सड़कों पर बाही मचाई थी। लश्कर के आतंकवादियों ने 26 नवंबर की रात मुंबई में घुसे थे और चार दिनों में 166 लोगों की हत्या की थी और 300 से अधिक लोगों को घायल कर दिया था।
आतंकियों ने ताज और ओबेरॉय होटल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, नरीमन हाउस में यहूदी केंद्र और लियोपोल्ड कैफे को निशाना बनाया था। बता दें कि जहां-जहां आतंकियों ने हमलों को अंजाम दिया था, वहां यूरोपीय, भारतीय और यहूदी अक्सर आते थे। आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लश्कर के नौ आतंकवादियों को मार गिराया था। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हमले में एकमात्र जीवित पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को गिरफ्तार कर लिया गया था। मई 2010 में कसाब को फांसी की सजा दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.