होम / Exclusive: तिहाड़ जेल के जेल नंबर 2 में बंद अरविंद केजरीवाल, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Exclusive: तिहाड़ जेल के जेल नंबर 2 में बंद अरविंद केजरीवाल, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 2, 2024, 12:59 am IST
ADVERTISEMENT
Exclusive: तिहाड़ जेल के जेल नंबर 2 में बंद अरविंद केजरीवाल, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Arvind Kejriwal

India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें काफी बढ़ गई है जहां उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा गाया। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केजरीवाल को यहां अकेले रखा गया है। तिहाड़ जेल के 2 नंबर जेल में अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम है इसके लेकर हर कोई के मन में सवाल बना हुआ है तो चलिए जानते हैं जेल में सीएम के सुरक्षा का क्या इंतजाम है।

सीएम केजरीवाल के सुरक्षा का क्या इंतजाम?

इंडिया न्यूज के सुत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि, तिहाड़ जेल नंबर 2 में  हाई टेक्निक क्वालिटी वाला करीब 650 सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ ही जेल नंबर 2 में हाई सिक्योरिटी वार्ड है। टॉप सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में गैंगस्टर नीरज बवाना और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन इसी जेल में बंद है। कुछ और बड़े नाम भी इस जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि, कई छोटे सेल मिलाकर बैरक बनता है और कई बैरक मिलाकर वार्ड बनाता है। हाई सिक्योरिटी वार्ड में गैंगस्टर यह बड़े नाम को AS के सुपरविजन में ही ले जाया जाता है। जेल टॉप सूत्रों के हवाले से हाई सिक्योरिटी वार्ड वाले गैंगस्टर,अंडरवर्ल्ड यह फिर दूसरे बड़े नाम कैदियों को ले जाने के लिए दूसरा रास्ता होता है। जो सेल से करीब 200 मीटर की दूरी पर होते हैं। जेल नंबर 2 में एक कंट्रोल मॉनिटरिंग रूम बना हुआ है जो 24×7 काम करता है। इसका कनेक्टिविटी जेल के हेड क्वार्टर से होता है।

Vistara: पायलटों की कमी की वजह से विस्तारा ने उड़ानों में की कटौती, यात्रियों को रिफंड की पेशकश

तिहाड़ जेल नंबर 2 की इनसाइड डिटेल

सुत्रों के हवाले से खबर मिली है कि अरविंद केजरीवाल हफ्ते में 2 बार मुलाकात कर सकते हैं। 1 वीडियो कॉल के जरिए जिसका समय 20 से 25 मिनट होता है जेल मैनुअल के अकॉर्डिंग। दूलरा विंडो मुलाकात के दरमियान बीच में लोहे का लॉक अप होता है जिसका समय 15 से 20 मिनट्स का होता है। 6 बजे सुबह कैदियों को उठाया जाता है। उसके बाद काउंटिंग होती है कैदियों की 7.30 बजे के करीब दलिया/ब्रेड दिया जाता है। 10.30/11 बजे के करीब लंच दिया जाता है, 3.30 बजे चाय बिस्किट दी जाती है। 6.30/ 7 बजे तक रात का खाना दिया जाता है। 8 बजे तक सभी कैदियों को काउंटिंग के बाद वार्ड में बंद कर दिया जाता है।

जेल टॉप सूत्रों का कहना है की तबियत खराब का जिक्र चल रहा है, अरविंद केजरीवाल का तो वह जेल की मेडिकल टीम सजेस्ट करके लंच / डिनर दिया जायेगा।

Liquor Prices: शराब शौकीनों को बड़ा झटका! आज से बीयर और मदिरा हुई महंगी, जानें अब कितने रुपये में मिलेगी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT