संबंधित खबरें
Rahul Gandhi की हरकतों से झुंझला गए कांग्रेस के दिग्गज नेता, जानें क्यों बोले 'बेतुका होता जा रहा है'?
Rahul Gandhi ने की 'हत्या की कोशिश'? नेता प्रतिपक्ष पर पहली बार लगे ऐसे 6 गंभीर आरोप, कांप गई कांग्रेस
'नौकरी बचानी है तो मुझे खुश करो', बॉस ने महिला पर 4 साल तक किया गंदा टॉर्चर, फिर हुआ कुछ ऐसा…खुल गया सारा राज
Rahul Gandhi के धक्का कांड के बीच प्रियंका ने पकड़ ली Amit Shah की चाल? दिया ऐसा चैलेंज PM Modi को भी आ जाएगा गुस्सा
FIR के बाद राहुल गांधी पर टूटी एक और मुसीबत? रोती हुई महिला ने सुनाई कांग्रेस नेता की करतूत, आग बबुला हुआ ये पावरफुल नेता
बांग्लादेश की मुसीबत न बन जाए Yunus का आधा ज्ञान, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच
India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। आज मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल 2024 के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। माना जा रहा है कि एग्जिट पोल से चुनाव परिणाम (Loksabha Election 2024 Result) की तस्वीर साफ हो जाती है कि किस पार्टी को जनादेश मिल रहा है और कौन केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रहा है?
भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत 80 के दशक (Exit Poll History In India) में हुई थी और तब से हर बार सर्वे के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि किसे बहुमत मिल रहा है और किसे नहीं। लेकिन कई बार एग्जिट पोल सही होते हैं तो कई बार पूरी तरह फेल हो जाते हैं। आइए जानते हैं पिछले चार लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल में कौन पास हुआ और कौन फेल…
चुनाव आयोग का अनोखा फैसला, मृत शिक्षका की लगी चुनाव में ड्यूटी
2004 में सभी एजेंसियों ने एनडीए (Exit Poll NDA) को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था, जिसने ‘इंडिया शाइनिंग’ का नारा दिया था। लेकिन जब नतीजे आए तो एनडीए को 200 सीटें भी नहीं मिलीं। इस दौरान लगभग ज़्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए। वहीं यूपीए (Exit Poll UPA) ने इस चुनाव में 222 सीटें जीती थीं और समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के समर्थन से सत्ता हासिल की थी। एग्जिट पोल ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की निर्णायक जीत की भविष्यवाणी की थी और 240 से ज़्यादा सीटों का अनुमान लगाया था। वहीं नतीजों में बीजेपी को सिर्फ़ 187 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी 216 सीटें जीतने में सफल रहे। सी-वोटर ने एनडीए को 263-275 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था, जबकि यूपीए को 174-186 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।
2009 के लोकसभा चुनाव में भी सर्वे एजेंसियों द्वारा किए गए ज़्यादातर दावे फेल साबित हुए थे। एग्जिट पोल के अनुसार 2009 के चुनाव में यूपीए को 199 और एनडीए को 197 सीटें मिल सकती थीं, लेकिन नतीजे में यूपीए को 262 सीटें मिलीं और एनडीए 159 सीटों पर सिमट गया। ज्यादातर एग्जिट पोल ने कहा था कि कांग्रेस वापसी नहीं करेगी, लेकिन चुनाव नतीजे आए और कांग्रेस ने फिर से सरकार बनाई। 2009 के लोकसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस को 206 और बीजेपी को 116 सीटें मिली थीं। सी-वोटर ने भविष्यवाणी की थी कि एनडीए को 189 सीटें मिलेंगी, जबकि यूपीए को 195 सीटें मिलने का अनुमान था।
2014 के लोकसभा चुनाव में कुछ एग्जिट पोल सही साबित हुए थे। लेकिन एक एजेंसी को छोड़कर किसी ने यह दावा नहीं किया था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। सर्वे एजेंसी ने दावा किया था कि एनडीए 10 साल से सत्ता में काबिज कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने में सफल होगी। उस समय एग्जिट पोल ने दावा किया था कि कांग्रेस को करीब 100 सीटें मिलेंगी। लेकिन जब नतीजे आए तो कांग्रेस 44 पर सिमट गई। वहीं, बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा 282 सीटें और एनडीए को 336 सीटें मिलीं।
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए मतदान शाम 7 बजे खत्म हो जाएगा। मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल 2024 के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव के अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। एग्जिट पोल मतदान के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलते समय मतदाता क्या कहते हैं, इस पर आधारित पूर्वानुमान होते हैं। एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्य, इप्सोस, सीवोटर, सीएसडीएस जैसी एजेंसियां एग्जिट पोल करती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.