India News(इंडिया न्यूज),Exit Polls Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस को खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका को लेकर पूछे गए सवाल पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर आलाकमान कहेगा तो मैं पांच राज्यों में जीतने वाले कांग्रेस विधायकों को संभालने के लिए तैयार हूं।
एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस को डर है कि इन राज्यों में कांग्रेस के जीते हुए विधायक खरीद-फरोख्त का शिकार हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि तीनों राज्यों में कांग्रेस ने अपने विधायकों को जीत के बाद सीधे राजधानी पहुंचने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में तो चार्टर्ड प्लेन तक की व्यवस्था कर ली गई है। योजना ये है कि जीते हुए कांग्रेस विधायकों को कर्नाटक शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश कांग्रेस की भी ऐसी ही योजना है।
30 नवंबर यानी गुरुवार शाम को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल आ गए। एग्जिट पोल में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। मामूली अंतर के बाद कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर एग्जिट पोल नतीजों में तब्दील होते हैं तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जोड़-तोड़ की राजनीति के जरिए सरकार बनाने की कोशिश हो सकती है। इसके अलावा तीन हिंदी भाषी राज्यों में निर्दलीय विधायकों या अन्य पार्टियों की नजर भी उस पार्टी पर होगी जो सरकार बनाने की स्थिति में होगी।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…