होम / Israel Hamas War: हमास करने वाला है हमला, इजरायल को एक साल पहले था पता; रिपोर्ट में खुलासा

Israel Hamas War: हमास करने वाला है हमला, इजरायल को एक साल पहले था पता; रिपोर्ट में खुलासा

Mudit Goswami • LAST UPDATED : December 1, 2023, 12:28 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को 50 दिन पूरे हो चुके हैं। अब इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिस रिपोर्टों में पता चला था कि इजरायल हो हमास के इरादों के बारे में एक साल पहले ही पता चल गया था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जेरिको वॉल’ नाम का एक 40 पेज का दस्तावेज़ कोड 2022 में इजरायली बलों के हाथों आया था। इस दस्तावेज़ में 7 अक्टूबर, 2023 के हमले का सटीक जानकारी लिखी थी, लेकिन इजरायली खुफिया अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया था।

दस्तावेज में क्या था 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली अधिकारियों को 40 पन्नों का एक दस्तावेज में बिंदुवार हमास के हमले की रूपरेखा बताई गई है। हालांकि, इस विस्तृत योजना को “आकांक्षापूर्ण” कहकर खारिज कर दिया गया।  इजरायली सेना को विश्वास नहीं था कि हमास इस तरह के हमले को अंजाम देने में सक्षम होगा। वहीं इजरायली सेना को ये अंदाजा नहीं था कि हमास 7 अक्टूबर को इस तरह हमला कर सकता है, जिसमें इजरायल के 1200 नागरिकों की जान चली गई।

वहीं इस दस्तावेज में कुरान के एक उद्धरण उदाहरण देते हुए बताया गया कि “उन्हें गेट की तरफ से आश्चर्यचकित करते हुए हमला करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपकी जरुर विजयी होंगे।,” हमास ने 7 अक्टूबर को इसी तरह की कार्रवाही को इंजाम दिया।

दस्तावेज़ में हमले की तारीख नहीं बताई गई

दस्तावेज़ में हमास के हमले की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन यहूदी राज्य पर हमले के एक साल बाद होने का वर्णन किया गया है। हमास ने गाजा के आसपास की किलेबंदी को नष्ट करने और फिर इजरायली शहरों में घुसकर कुछ सैन्य ठिकानों पर कब्जा करने की योजना बनाई।

हमास ने इजरायल पर हमला करते हुए जेरिको वॉल पर लिखे प्लान को सटीकता से फॉलो किया। जिसके बाद घुसपैठ से कुछ क्षण पहले हमास द्वारा इज़राइल पर रॉकेट दागे गए। NYT के अनुसार 7 अक्टूबर को हुए इस हमले में दस्तावेज़ लिखा था कि हमले की शुरुआत में रॉकेटों की बौछार, ड्रोन और पैराग्लाइडर, मोटरसाइकिल और पैदल गनर के बड़े पैमाने पर इज़राइल में प्रवेश करने और सीमा पर सुरक्षा कैमरों और स्वचालित मशीनगनों को नष्ट करने का आह्वान किया गया था।

बताते चले कि 7 अक्टूबर को इजरायल हमास के युद्ध को  52 दिन हो चुके हैं। हमास और इजरायल के बीच इस वक्त सीजफायर को लेकर समझौता है। इस समझौते के तहत हमास बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों रिहा कर रहा है। वहीं इजरायल भी जेल में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024, GT VS SRH Live Score: खराब मौसम के कारण टॉस में देरी
रूमर्ड बॉयफ्रेंड Rahul Mody संग चोरी-छिपे पहाड़ियों पर वेकेशन एंजॉय करती दिखीं Shraddha Kapoor, फैंस ने लगाया पता -Indianews
Pune: पुणे के पास बिलबोर्ड गिरने से 16 लोगों की मौत -Indianews
GT VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद का खेल बिगाड़ना चाहेगी गुजरात, जानें कब और कहां देखें मुकाबला-Indianews
Telangana Man Assaulted: टहलने के लिए निकले शख्स और उसके कुत्ते को लाठियों से पीटाई, जानिए क्या है मामला-Indianews
Cannes 2024: Rajpal Yadav ने काम चालू है की स्क्रीनिंग के लिए कान्स में किया डेब्यू, डायरेक्टर पलाश मुच्छल संग शेयर की तस्वीरें -Indianews
GT VS SRH: गुजरात टाइटंस को हरा प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी हैदराबाद, जानें किसका पलड़ा भारी-Indianews
ADVERTISEMENT