देश

Fact Check: सोशल मीडिया पर कपिल सिब्बल का पोस्ट वायरल, लिखा- राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करूंगा; जानें सच्चाई

India News (इंडिया न्यूज़), Fact Check: अब से कुछ दिनों के बाद राम भक्तों का सौकड़ों सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। 22 जनवरी 2024 को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

इन सब के बीच सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ऐसा दावा किया गया है कि वे राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करेंगे। जिस पर अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी बात रखी है।

वायरल पोस्ट में क्या दावा

जो पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वो पोस्ट 29 जुलाई 2020 की बताई जा रही है। जसमें ये दावा किया गया है कि कपिल सिब्बल ने राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करने के लिए कहा था। जिस का कपिल सिब्बल ने पोस्ट के साथ तस्वीर और स्क्रीन शॉट लगाया है, जिस पर लिखा है, मैं आज भी अपनी बात पर क़ायम हूं, राम मंदिर निर्माण से पहले आत्मदाह करूंगा।

क्या आत्मदाह करेंगे राज्यसभा सांसद?

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पोस्ट का ये स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पोस्ट को शेयर करके कपिल सिब्बल पर तंज कस रहे हैं कि अब तो राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख भी सामने आ गई है और उन्हें उनकी पोस्ट के जरीए उनके किए गए दावे को याद दिया रहे हैं।

कपिल सिब्बल ने बताई पोस्ट की सच्चाई

इस पूरे मामले पर कपिल सिब्बल की सफ़ाई सामने आई है। इस पोस्ट को साझा करते हुए कपिल सिब्बल ने लिखा कि ये पोस्ट भी झूठी है। इससे पहले एक और ट्विट करते हुए उन्होंने कहा कि इस झूठी पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिससे ये पता चलता है कि देश में राजनीतिक बहस का स्तर किस हद तक गिर गया है।

ये भी पढ़ें-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली हुए ढेर! कई हथियार बरामद

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…

44 seconds ago

Aligarh News: छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने किया ऐसा काम… सुनकर रह जाएंगे हैरान! FIR दर्ज

India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…

21 minutes ago

संभल मस्जिद मामले में मायावाती का आया पहला रिएक्शन! जानें क्या कुछ कहा

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…

40 minutes ago